Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कुत्ते के काटने पर उपचार Dog bite treatment

कुत्ते के काटने पर उपचार Dog bite treatment   उपचार - 1: Treatment - 1:- नोट: कुत्ते के काटने पर डॉक्टर से इंजेक्शन जरूर लगवाए. Note: Doctors get injected on the bite of the dog. उपचार - 2: Treatment - 2:- 1  चम्मच प्याज का रस निकालकर, उसमे थोड़ा शहद मिलाकर, पागल कुत्ते के काटे हुए घाव पर लगाए, शीघ्र ही जहर उत्तर जाएगा. After extracting 1 teaspoon onion juice, adding some honey to it, apply it on the bitten wound of a mad dog, soon the poison will be answered. उपचार - 3: Treatment - 3:- हींग को पानी में पीसकर, पागल कुत्ते के काटे हुए स्थान पर लगाएं, कुछ ही समय में कुत्ते का जहर ख़त्म हो जाएगा Grind asafetida in water and apply it to the bitten area of ​​the mad dog, in no time the dog's poison will be gone. उपचार - 4: Treatment - 4:- लाल मिर्च पीसकर, कुत्ते के काटे हुए घाव में भर दे, इससे कुत्ते का जहर भी नष्ट होगा और घाव जल्दी ठीक होगा Grind the red chili and fill it in the dog's bitten wound, it will also destroy the dog's poison and the wound will heal quickly.   Dr.Man...

सांप के काटने पर उपचार Treatment on snake bite

सांप के काटने पर उपचार Treatment on snake bite उपचार - 1: Treatment - 1: सांप काटने पर, रोगी को 150-200 ग्राम घी पिलाये, तत्पश्चात उलटी कराये, इससे भी सांप के जहर का असर कम होता है On snake bite, give 150-200 grams of ghee to the patient, then reverse it, it also reduces the effect of snake venom. उपचार - 2: Treatment - 2: सांप के काटे जुए स्थान पर 50 ग्राम घी में , 1-2 ग्राम फिटकरी पीसकर लगाए, शीघ्र ही सांप का जहर नष्ट हो जाएगा Snake bite should be done in 50 grams of ghee at the gambling place, grinding 1-2 grams of alum and soon the snake venom will be destroyed. उपचार - 3: Treatment - 3: सांप काटने पर, रोगी को अरहर की जड़ को चबा_चबा कर खिलाएं सांप का जहर जल्दी ही कम हो जाएगा On snake bite, feed the patient by chewing the root of pigeonpea, the snake venom will soon reduce उपचार - 4: Treatment - 4: नोट: सांप काटने पर शीघ्र डॉक्टर से दवाई भी ले, प्राथमिक उपचार से जहर का असर कम होता है Note: If you take a snake bite, take medicine from your doctor as s...

पेट में गैस बनने का उपचार Treatment for stomach gas

पेट में गैस बनने का उपचार Treatment for stomach gas.   उपचार - 1: Treatment - 1: खाना धीरे_धीरे और अच्छी तरह चबाकर खाने से गैस की शिकायत कम होती है. Chewing food slowly and thoroughly reduces the complaint of gas. उपचार - 2: Treatment - 2: धूम्रपान, चुइंगगम आदि के प्रयोग से बचें. Avoid smoking, chewing gum etc. उपचार - 3: Treatment - 3: नियमित व्यायाम करने से भी पाचन तंत्र ठीक होता है और गैस की समस्या कम होती हैनियमित व्यायाम करने से भी पाचन तंत्र ठीक होता है और गैस की समस्या कम होती है. Regular exercise also alleviates the digestive system and reduces gas problems. Regular exercise also cures digestive system and reduces gas problems. उपचार - 4: Treatment - 4: 2 ग्राम को थोड़े से पानी में पीसकर पेस्ट बना ले| इस पेस्ट को नाभि पर और नाभि के आस पास लगाये| ऐसा करने से गैस जल्दी बहार हो जाती है. Grind 2 grams into a little water and make a paste. Apply this paste on the navel and around the navel. By doing this, the gas quickly goes out. Dr.Manoj Bhai Rathore   Ayurveda d...

तिल्ली रोग / जिगर सम्बंधित उपचार Spleen disease/Liver treatment

तिल्ली रोग / जिगर सम्बंधित उपचार  Spleen disease/ Liver treatment   उपचार - 1: Treatment - 1: यकृत के रोग में छाछ, हींग का बघार देकर जीरा, नमक और काली मिर्च मिलाकर दोपहर के भोजन के बाद पिने से यकृत के रोगों में आराम  मिलता है. Mixing cumin, salt and black pepper with buttermilk, asafoetida in liver disease, drinking it after lunch provides relief in liver diseases. उपचार - 2: Treatment - 2: लीची काफी स्वास्थ्यवर्धक होती है| लीची दिल, मस्तिषक और जिगर को शक्ति प्रदान करती है जिससे इनसे सम्बंधित बिमारियां जल्दी ठीक होती है. Litchi is very healthy. Litchi provides strength to the heart, brain and liver, which helps in curing the related diseases quickly. उपचार - 3: Treatment - 3: मीठा खरबूज खाने से जिगर के रोग में अद्वितीय लाभ होता है. Eating sweet melon has unique benefits in liver disease. उपचार - 4: Treatment - 4: छोटे बच्चो को जिगर सम्बन्धी बीमारी होने पर पपीता खिलाना चाहिए| पपीता खाने से पेट साफ़ होता है और जिगर को भी राहत मिलती है. Small children should be fed papaya in ...

मख्खी,मच्छर दूर भगाने के उपाय Measures to remove mosquitoes

मख्खी,मच्छर दूर भगाने के उपाय Measures to remove mosquitoes   उपचार - 1: Treatment - 1: नारंगी के छिलके को सुखाकर, कूट कर चूर्ण बना ले, इस चूर्ण को अंगारो पर बुरक कर कमरे में धुंआ करे, इस धुंए से मख्खी_मच्छर भाग जाते है After drying the orange peel, make a powder by crushing it, smash this powder on the embers and smoke it in the room, from this smoke the butterfly escapes उपचार - 2: Treatment - 2: गेंदे के फूल की खुशबु भी मच्छरों को भगाने में सहायक है The scent of marigold is also helpful in warding off mosquitoes. उपचार - 3: Treatment - 3: सरसो के तेल में थोड़ी सी अजवाइन पीस ले, गत्ते के 5-6 टुकड़ो को इस तेल में भिगो कर कमरे में लटका दे, इसकी महक से मख्खी_मच्छर भाग जाएंगे Grind a little celery in mustard oil, soak 5-6 pieces of cardboard in this oil and hang it in the room. Dr.Manoj Bhai Rathore   Ayurveda doctor Email id:life.panelbox@gmail.com क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips) Self site:-see you again search आप फिर ...

टी.बी. पर प्रभावी नियन्‍त्रण के लिये राज्‍य सरकार कृत सकल्पित है। Tb But the State Government is committed to effective control.

टी.बी. पर प्रभावी नियन्‍त्रण के लिये राज्‍य सरकार कृत सकल्पित है  Tb But the State Government is committed to effective control. क्षय रोग पूरे देश में व्‍यापक रूप से फैला हुआ है केवल पचास प्रतशित रोगी ही सरकारी अस्‍पतालों से इलाज ले पाते है शेष पचास प्रतशित निजी चिकित्‍सकों , नर्सिग होम तथा निजी चिकित्‍सालयों के द्वारा उपचारित किये जाते हैं। Tuberculosis is widespread throughout the country, only fifty percent of patients are able to receive treatment from government hospitals, the remaining fifty percent are treated by private doctors, nursing homes and private hospitals. निजी चिकित्‍सक एवं नर्सिग होम जॅंहा रोगी के निकटतम तथा सुविधापूर्वक पहुंच में होते हैं,  वहीं क्षय रोगियों का इनमें विश्‍वास भी गूढ होता है। अतः कार्यक्रम को व्‍यापक बनाने तथा उसकी सफलता के लिये इनका कार्यक्रम से जुडना अतिआवश्‍यक है। While private doctors and nursing homes are in close and convenient access to the patient, the conviction of TB patients is also deepened. Therefore, to make the program compreh...

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine?

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine? आज ऐसी कारगर शक्तिशाली औषधियां उपलब्‍ध है, जिससे टी.बी. का रोग ठीक हो सकता है परन्‍तु सामान्‍यतया रोगी पूर्ण अवधि तक नियमित दवा का सेवन नहीं करता हे सीधी देख-रेख के द्वारा कम अवधि चिकित्‍सा टी.बी. रोगी को पूरी तरह से मुक्ति सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। Today, such powerful drugs are available, due to which TB Disease can be cured, but usually the patient does not take regular medicines for the full duration. The most effective way is to ensure complete discharge to the patient.  यह विधि स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा विश्‍वस्‍तर पर टी.बी. के नियन्‍त्रण के लिये अपनाई गई एक विश्‍वसनीय विधि है, जिसमें रोगी को एक-दिन छोडकर सप्‍ताह में तीन दिन कार्यकर्ता के द्वारा दवाई का सेवन कराया जाता है। This method is used globally by the Health Organization for TB. There is a reliable method adopted for the control of, in which the patient is given medicines by the worker three days a week except one day. डॉट्स विधि के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा...

टी.बी.उपचार विधि TB treatment method

टी.बी.उपचार विधि TB treatment method प्रथम दो से तीन माह स्‍वास्‍थ्‍य पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी की सीधी देख-रेख में सप्‍ताह में तीन बार औषधियों का सेवन कराया जाता है। बाकी के चार -पॉंच माह में रोगी को एक सप्‍ताह के लिये औषधियॉं दी जाती है जिसमें से प्रथम खुराक चिकित्‍साकर्मी के सम्‍मुख तथा शेष खुराक घर पर निर्देशानुसार सेवन करने के लिये दी जाती है। In the first two to three months of health, medicines are consumed thrice a week under the direct supervision of the health worker. In the remaining four-five months, medicines are given to the patient for one week, out of which the first dose is given in front of the medical practitioner and the remaining dose is taken at home as directed. नियमित और पूर्ण अवधि तक उपचार लेने पर टी.बी. से मुक्ति मिलती है। TB on treatment for regular and full duration Get rid of. बचाव के साधन means of escape बच्‍चों को जन्‍म से एक माह के अन्‍दर B.C.G. का टीका लगवायें। Children born within one month from B.C.G. Get vaccinated. रोगी खंसते व छींकतें वक्‍त मुंह पर रूम...