टी.बी की चिकित्सा क्या है? What is TB medicine?
आज ऐसी कारगर शक्तिशाली औषधियां उपलब्ध है, जिससे टी.बी. का रोग ठीक हो सकता है परन्तु सामान्यतया रोगी पूर्ण अवधि तक नियमित दवा का सेवन नहीं करता हे सीधी देख-रेख के द्वारा कम अवधि चिकित्सा टी.बी. रोगी को पूरी तरह से मुक्ति सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है।
Today, such powerful drugs are available, due to which TB Disease can be cured, but usually the patient does not take regular medicines for the full duration. The most effective way is to ensure complete discharge to the patient.
यह विधि स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्वस्तर पर टी.बी. के नियन्त्रण के लिये अपनाई गई एक विश्वसनीय विधि है, जिसमें रोगी को एक-दिन छोडकर सप्ताह में तीन दिन कार्यकर्ता के द्वारा दवाई का सेवन कराया जाता है।
This method is used globally by the Health Organization for TB. There is a reliable method adopted for the control of, in which the patient is given medicines by the worker three days a week except one day.
डॉट्स विधि के अन्तर्गत चिकित्सा के तीन वर्ग है, प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रत्यके वर्ग में चिकित्सा का गहन पक्ष ओर निरन्तर पक्ष होते हैं। गहन पक्ष के दौरान विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है तथा यह सुनिश्चित करना है,
There are three classes of medicine under the DOTS method, first, second, third are the deep side and continuous side of medicine. There is a need to take special care during intense aspect and to ensure that,
कि रोगी, औषधि की प्रत्येक खुराक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, निजी चिकित्सा की सीधी देख-रेख में लवें निरन्तर पक्ष में रोगी को हर सप्ताह औषधि की पहली खुराक आपके सम्मुख लेनी है तथा अन्य दो खुराक रोगी को स्वयं लेनी होगी अगले सप्ताह का औषधि पैक ( बलस्टर पैक) लेने के लिये रोगी को पिछले सप्ताह का काम में लिय गया खाली बलस्टर पैक अपने साथ लाना आवश्यक है।
That the patient, every dose of the drug is under the direct supervision of the health worker, volunteer, social worker, private medicine, the patient has to take the first dose of the medicine every week in front of you, and the other two doses should be taken by the patient themselves next week. In order to take a medicine pack (Balster Pack), the patient is required to bring an empty Baluster pack with him for the previous week.
गहन पक्ष के दौरान हर दूसरे दिन, सप्ताह में तीन बार औषधियों का सेवन कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि सप्ताह में तीन दिन की चिकित्या उतनी प्रभावी है, जितनी प्रतिदिन की चिकित्सा। निर्धारित दिन पर रोगी चिकित्सालय में नहीं आता है तो यह हमारा (डॉट्स प्रोवाईडर) उत्तरदायित्व है, कि रोगी को खोजकर उसको परामर्श, समझाईस द्वारा उस दिन अथवा अगले दिन औषधि का सेवन करायी जानी चाहिए।
Drugs are consumed three times a week, every other day during the intensive phase. It is worth mentioning that the treatment of three days a week is as effective as daily treatment. If the patient does not come to the hospital on the prescribed day, then it is our responsibility (DOTS provider), that the patient should be found after consulting, explaining and taking the medicine on that day or the next day.
गहन पक्ष (प्रथम वर्ग के रोगी) की 22 खुराकं और गहन पक्ष (द्वितीय वर्ग के रोगी) की 34 खुराकं पूरी होने पर रोगी के बलगम के दो नमूनें जॉंच के लिये लेने चाहिए, ताकि गहन पक्ष की उसकी सभी खुराकें पूरी होने तक जॉच के नतीजें उपलब्ध हो सकें यदि बलगम संक्रमित नहीं है ता रोगी को निरन्तर पक्ष की औषधियां देना प्रारम्भ कर देना चाहिए यदि बलगम में संक्रमण हो तो उपचार देने वाले चिकित्सक को रोगी के गहन पक्ष की चिकित्सा अवधि को ब्रढा देनी चाहिए।
On completion of 22 doses of intensive side (first class patients) and 34 doses of intensive side (second class patients), two samples of the patient's mucus should be taken to check, so that all the doses of the intensive side are completed till the completion of all their doses. The results may be available if the mucus is not infected and the patient should start giving continuous side drugs. If there is an infection in the mucus, then the treating physician should extend the healing period of the intensive side of the patient.
Comments
Post a Comment