खुजली :
अमर बेल को पीसकर बनाए गए लेप को शरीर के खुजली वाले अंगों पर लगाने से आराम मिलता है।
Applying a paste made by grinding immortal vine on the itchy parts of the body provides relief.
छोटे कद के बच्चों की वृद्धि हेतु :
जो बच्चे नाटे कद के रह गए हो, उन्हें आम के वृक्ष पर चिपकी हुई अमर बेल निकालकर सुखाएं और उसका चूर्ण बनाकर 1-1 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम पानी के साथ कुछ माह तक नियमित रूप से खिलाएं।
Those children who are short in height, dry them out by taking out the immortal vine sticking on the mango tree and make a powder of it in a quantity of 1-1 teaspoon morning and evening with water regularly for a few months. Feed from
सुजाक व उपदंश में :
अमर बेल का रस दो चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सेवन करने से कुछ ही हफ्तों में इस रोग में पूर्ण आराम मिलता है।
Taking two spoons of Amar Bel juice three times a day provides complete relief in this disease in a few weeks.
रक्तविकार :
अमर बेल का काढ़ा शहद के साथ बराबर की मात्रा में मिलाकर दो चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सेवन करें।
Mix equal quantity of decoction of immortal vine with honey and take two teaspoons three times a day.
आंखों में सूजन :
बेल के लगभग 10 मिलीलीटर रस में शक्कर मिलाकर आंखों में लेप करने से नेत्राभिश्यंद (मोतियाबिंद), आंखों की सूजन में लाभ होता है।
Mixing sugar in about 10 ml juice of vine and applying it to the eyes provides relief in nephritis (cataract), swelling of the eyes.
मस्तिष्क (दिमाग) विकार :
इसके 10-20 मिलीलीटर स्वरस को प्राय: पानी के साथ सेवन करने से मस्तिष्क के विकार दूर होते हैं।
Brain disorders are cured by taking 10-20 ml of this syrup with water often.
सूतिका रोग :
अमर बेल का काढ़ा 40-60 मिलीलीटर की मात्रा में पिलाने से प्रसूता की आंवल शीघ्र ही निकल जाती है।
Sutica disease:
Drinking 40-60 ml decoction of immortal vine removes the fetus at the earliest.
उपदंश (सिफिलिस) :
अमरबेल का रस उपदंश के लिए अधिक गुणकारी हैं।
Amarbel juice is more beneficial for syphilis.
जोड़ों के (गठिया) दर्द :
अमर बेल का बफारा देने से गठिया वात की पीड़ा और सूजन शीघ्र ही दूर हो जाती है। बफारा देने के पश्चात इसे पानी से स्नान कर लें तथा मोटे कपड़े से शरीर को खूब पोंछ लें, तथा घी का अधिक सेवन करें। अमर बेल का बफारा (भाप) देने से अंडकोष की सूजन उतरती है।
Giving amar bell's buffara ends the pain and swelling of arthritis vata soon. After giving buffara, bathe it with water and wipe the body with a thick cloth, and consume more ghee. The swelling of testicles is removed by giving buffara (steam) of Amar Bell.
बलवर्धक (ताकत को बढ़ाने हेतु) :
11.5 ग्राम ताजी अमर बेल को कुचलकर स्वच्छ महीन कपड़े में पोटली बांधकर, 500 मिलीलीटर गाय के दूध में डालकर या लटकाकर धीमी आंच पर पकाये। जब एक चौथाई दूध शेष बचे तो इसे ठंडाकर मिश्री मिलाकर सेवन करें। इससे कमजोरी दूर होती है। इस प्रयोग के समय ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
Crush 11.5 grams of fresh amar vine and tie it in clean fine cloth, put it in 500 ml cow's milk or cook it on low flame. When one fourth of the milk is left, cool it and mix it with sugar. This removes weakness. Brahmacharya should be followed at the time of this experiment.
रक्तविकार :
4 ग्राम ताजी बेल का काढ़ा बनाकर पीने से पित्त शमन और रक्त शुद्ध होता है।
Drinking 4 grams fresh vinegar and drinking it purifies bile and purifies blood.
शिशु रोग :
अमर बेल को शुभमुहूर्त में लाकर सूती धागों में बांधकर बच्चों के कंठ (गले) व भुजा (बाजू) में बांधने से कई बाल रोग दूर होते हैं। इस बेल को तीसरे या चौथे दिन आने वाले बुखारों में बुखार आने से पहले गले में बांधने से बुखार नहीं चढ़ता है।
Bringing Amar Bell in auspicious time and tying it in cotton threads and tying it in the throat (arm) and arm (arm) of children cures many pediatric diseases. Tying this vine on the third or fourth day of fever, tying it in the throat before fever, does not cause fever.
घाव :
अमरबेल के काढ़े से घाव या खुजली को धोने से बहुत फायदा होता है। अमरबेल पीले धागे की तरह से भिन्न व हरे रंग की भी पायी जाती है जिसे पीसकर मक्खन तथा सोंठ के साथ मिलाकर लगाने से चोट का घाव जल्दी ही ठीक हो जाता है। अमर बेल के 2-4 ग्राम चूर्ण को या ताजी बेल को पीसकर सोंठ और घी में मिलाकर लेप करने से पुराना घाव भर जाता है। अमर बेल का चूर्ण, सोंठ का चूर्ण समान मात्रा में मिलाकर आधी मात्रा में घी मिलाएं और तैयार लेप को घाव पर लगाएं।
Washing wounds or itching with decoction of amarabel is very beneficial. Amarbel is also found in yellow and green color like yellow thread, which is mixed with butter and dry ginger, and the wound is cured soon by applying it. Grind 2-4 grams of powder of Amar vine or fresh vine after mixing it with dry ginger and ghee and apply it on the old wound. Mix equal quantity of powder of Amar Bel, dry ginger powder and add half the amount of ghee and apply the prepared paste on the wound.
Comments
Post a Comment