बाजारों में अधिक मात्रा में सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली दवाईयां भी मिलती है। जिसे लोग इन दवाईयों को काफी मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं। वे लोग यह नहीं जानते हैं कि ये दवाईयां उनके शरीर पर कितना गलत प्रभाव ड़ालती है। कुछ ऐसे घरेलू उपाय है जिनको आप खुद ही तैयार करके प्रयोग में ला सकते हैं। ये घरेलू नुस्खें सरल, सस्ते, नुक्सान रहित तथा लाभदायक है। ये घरेलू नुस्खें इस प्रकार हैः-
Medicines that increase sex power are also found in large quantities in the shops. Which people are using these medicines in large quantities. Those people do not know how much wrong effect these medicines have on their body. There are some home remedies that you can prepare yourself and use. These home remedies are simple, cheap, non-toxic and profitable. These home remedies are as follows: -
1. आंवलाः- 2 चम्मच आंवला के रस में एक छोटा चम्मच सूखे आंवले का चूर्ण तथा एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से सेक्स शक्ति धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी।
Amla: - Two teaspoons of gooseberry juice mixed with a teaspoon of dry gooseberry powder and one teaspoon pure honey should be consumed twice a day. By using it, the sex power will gradually increase.
2. पीपलः- पीपल का फल और पीपल की कोमल जड़ को बराबर मात्रा में लेकर चटनी बना लें। इस 2 चम्मच चटनी को 100 मि.ली. दूध तथा 400 मि.ली. पानी में मिलाकर उसे लगभग चौथाई भाग होने तक पकाएं। फिर उसे छानकर आधा कप सुबह और शाम को पी लें। इसके इस्तेमाल करने से वीर्य में तथा सेक्स करने की ताकत में वृद्धि होती है।
Peepal: Make equal quantity of peepal fruit and soft root of peepal by making sauce. Add this 2 teaspoon of chutney to 100 ml. Milk and 400 ml Mix it in water and cook until it is about a quarter. Then filter it and drink half a cup in the morning and evening. By using it, there is an increase in the strength of semen and sex.
3. प्याजः- आधा चम्मच सफेद प्याज का रस, आधा चम्मच शहद तथा आधा चम्मच मिश्री के चूर्ण को मिलाकर सुबह और शाम सेवन करें। यह मिश्रण वीर्यपतन को दूर करने के लिए काफी उपयोगी रहता है।
Onion: Mix half a teaspoon white onion juice, half a teaspoon honey and half a teaspoon powder of sugar candy and take it in the morning and evening. This mixture is very useful for removing ejaculation.
4. चोबचीनीः- 100 ग्राम तालमखाने के बीज, 100 ग्राम चोबचीनी, 100 ग्राम ढाक का गोंद, 100 ग्राम मोचरस तथा 250 ग्राम मिश्री को कूट-पीसकर चूर्ण बना लें। रोजाना सुबह के समय एक चम्मच चूर्ण में 4 चम्मच मलाई मिलाकर खाएं। यह मिश्रण यौन रुपी कमजोरी, नामर्दी तथा वीर्य का जल्दी गिरना जैसे रोग को खत्म कर देता है।
Chobchini: Make a powder by grinding 100 grams of Talmakhana seeds, 100 grams of Chobachini, 100 grams of gum of Dhaka, 100 grams of mocharas and 250 grams of sugar candy. Eat one teaspoon of powder mixed with 4 teaspoons of cream daily in the morning. This mixture eradicates diseases like sexual weakness, epilepsy and early fall of semen.
5. कौंच का बीजः- 100 ग्राम कौंच के बीज और 100 ग्राम तालमखाना को कूट-पीसकर चूर्ण बना लें। फिर इसमें 200 ग्राम मिश्री पीसकर मिला लें। हल्के गर्म दूध में आधा चम्मच चूर्ण मिलाकर रोजाना इसको पीना चाहिए। इसको पीने से वीर्य गाढ़ा हो जाता है तथा नामर्दी दूर होती है।
Seed seeds: Make a powder by grinding 100 grams of seed seeds and 100 grams Talmakhana. Then grind 200 grams of sugar candy and mix it. Mix half a teaspoon of powder in light warm milk and drink it daily. By drinking this, the semen becomes thick and the nominal fluid is removed.
6. इमलीः- आधा किलो इमली के बीज लेकर उसके दो हिस्से कर दें। इन बीजों को तीन दिनों तक पानी में भिगोकर रख लें। इसके बाद छिलकों को उतारकर बाहर फेंक दें और सफेद बीजों को खरल में डालकर पीसें। फिर इसमें आधा किलो पिसी मिश्री मिलाकर कांच के खुले मुंह वाली एक चौड़ी शीशी में रख लें। आधा चम्मच सुबह और शाम के समय में दूध के साथ लें। इस तरह से यह उपाय वीर्य के जल्दी गिरने के रोग तथा संभोग करने की ताकत में बढ़ोतरी करता है।
Tamarind: - Take half kg of tamarind seeds and divide it into two parts. Soak these seeds in water for three days. After this, remove the peels and throw them out and grind the white seeds in the mortar. Then mix half a kilogram of ground sugar in it and keep it in a wide vial with an open mouth of glass. Take half a teaspoon in the morning and evening with milk. In this way, this remedy increases the strength of sexual intercourse and sexual intercourse.
7. बरगदः- सूर्यास्त से पहले बरगद के पेड़ से उसके पत्ते तोड़कर उसमें से निकलने वाले दूध की 10-15 बूंदें बताशे पर रखकर खाएं। इसके प्रयोग से आपका वीर्य भी बनेगा और सेक्स शक्ति भी अधिक हो जाएगी।
Banyan: - Before sunset, break the leaves of the banyan tree and eat 10-15 drops of milk emanating from it and keep it on the cake. By using this, your semen will also be formed and the sex power will also be more.
8. सोंठः- 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एकसाथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें। रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें। यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है तथा सेक्स शक्ति को बढ़ाती है।
Dry ginger: Mix 4 grams dry ginger, 4 grams semal gum, 2 grams anarkara, 28 grams Pippali and 30 grams black sesame together and make a fine powder by crushing it. At night, drink half a teaspoon of powder and drink a glass of warm milk at the top. This panacea drug removes the weakness of the body and increases sex power.
9. अश्वगंधाः- अश्वगंधा का चूर्ण, असगंध तथा बिदारीकंद को 100-100 ग्राम की मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें। इसमें से आधा चम्मच चूर्ण दूध के साथ सुबह और शाम लेना चाहिए। यह मिश्रण वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
Ashwagandha: - Make a fine powder by taking 100-100 grams of ashwagandha powder, ashgandha and bidarikanda. Half a teaspoon of this powder should be taken with milk in the morning and evening. This mixture makes the semen strong and relieves the problem of premature ejaculation.
10. त्रिफलाः- एक चम्मच त्रिफला के चूर्ण को रात को सोते समय 5 मुनक्कों के साथ लेना चाहिए तथा ऊपर से ठंडा पानी पिएं। यह चूर्ण पेट के सभी प्रकार के रोग, स्वप्नदोष तथा वीर्य का शीघ्र गिरना आदि रोगों को दूर करके शरीर को मजबूती प्रदान करता है।
Triphala: - One teaspoon of Triphala powder should be taken at night with 5 Munks at bedtime and drink cold water from above. This powder provides strength to the body by removing all types of diseases of the stomach, dreaming and quick fall of semen etc.
11. छुहारेः- चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू तथा दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेना चाहिए। इससे यौन इच्छा और काम करने की शक्ति बढ़ती है।
Dates: - Four-five dates, two-three cashews and two almonds should be boiled in 300 grams of milk and boiled and mixed with two teaspoons of sugar candy, and should be taken at bedtime every night at night. This increases sexual desire and working power.
12. उंटगन के बीजः- 6 ग्राम उंटगन के बीज, 6 ग्राम तालमखाना तथा 6 ग्राम गोखरू को समान मात्रा में लेकर आधा लीटर दूध में मिलाकर पकाएं। यह मिश्रण लगभग आधा रह जाने पर इसे उतारकर ठंडा हो जाने दें। इसे रोजाना 21 दिनों तक समय अनुसार लेते रहें। इससे नपुंसकता (नामर्दी) रोग दूर हो जाता है।
Camellia seeds: - Mix 6 grams of camel seeds, 6 grams of talmkhana and 6 grams of bunions in equal quantity and cook in half a liter of milk. When the mixture remains about half, remove it and let it cool down. Take it daily for 21 days on time. It cures impotence (nominal) disease.
13. तुलसीः- आधा ग्राम तुलसी के बीज तथा 5 ग्राम पुराने गुड़ को बंगाली पान पर रखकर अच्छी तरह से चबा-चबाकर खाएं। इस मिश्रण को विस्तारपूर्वक 40 दिनों तक लेने से वीर्य बलवान बनता है, संभोग करने की इच्छा तेज हो जाती है और नपुंसकता जैसे रोग भी दूर हो जाते हैं।
Tulsi: - Put half gram of basil seeds and 5 grams old jaggery on a Bengali pan and chew it well and eat it. By taking this mixture in detail for 40 days, the semen becomes strong, the desire for sexual intercourse is increased and diseases like impotence also go away.
14. गोखरूः- सूखा आंवला, गोखरू, कौंच के बीज, सफेद मूसली और गुडुची सत्व- इन पांचो पदार्थों को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। एक चम्मच देशी घी और एक चम्मच मिश्री में एक चम्मच चूर्ण मिलाकर रात को सोते समय इस मिश्रण को लें। इसके बाद एक गिलास गर्म दूध पी लें। इस चूर्ण से सेक्स कार्य में अत्यंत शक्ति आती है।
Gokhru: - Dry Amla, Gokhru, Conch seeds, White Musli and Guduchi Satva- Make the powder by taking equal quantity of these five substances. Mix one teaspoon of country ghee and one teaspoon of sugar in one teaspoon of powder and take this mixture at bedtime. After this drink a glass of warm milk. This powder gives immense power in sex work.
15. सफेद मूसलीः- सालम मिश्री, तालमखाना, सफेद मूसली, कौंच के बीज, गोखरू तथा ईसबगोल- इन सबको समान मात्रा में मिलाकर बारीक चूर्ण बना लें। इस एक चम्मच चूर्ण में मिश्री मिलाकर सुबह-शाम दूध के साथ पीना चाहिए। यह वीर्य को ताकतवर बनाता है तथा सेक्स शक्ति में अधिकता लाता है।
White Musli: - Salam Mishri, Talmkhana, White Musli, Conch seeds, Gokhru and Isabgol - Mix all these in equal quantity and make fine powder. Mix sugar candy in one teaspoon of this powder and drink it with milk in the morning and evening. It makes semen strong and brings more sex power.
16. हल्दीः- वीर्य अधिक पतला होने पर 1 चम्मच शहद में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर रोजाना सुबह के समय खाली पेट सेवन करना चाहिए। इसका विस्तृत रुप से इस्तेमाल करने से संभोग करने की शक्ति बढ़ जाती है।
Turmeric: - If the semen is diluted, mix one teaspoon turmeric powder in 1 teaspoon honey and should be consumed on an empty stomach daily in the morning. Extensive use of it increases the power of sexual intercourse.
17. उड़द की दालः- आधा चम्मच उड़द की दाल और कौंच की दो-तीन कोमल कली को बारीक पीसकर सुबह तथा शाम को लेना चाहिए। यह उपाय काफी फायदेमंद है। इस नुस्खे को रोजाना लेने से सेक्स करने की ताकत बढ़ जाती है।
Urad Dal: Grind half a teaspoon of Urad Dal and two to three soft buds of Conch in the morning and evening. This remedy is quite beneficial. Taking this prescription daily increases the power to have sex.
18. जायफलः- जायफल 10 ग्राम, लौंग 10 ग्राम, चंद्रोदय 10 ग्राम, कपूर 10 ग्राम और कस्तूरी 6 ग्राम को कूट-पीसकर इस मिश्रण के चूर्ण की 60 खुराक बना लें। इसमें से एक खुराक को पान के पत्ते पर रखकर धीरे-धीरे से चबाते रहें। जब मुंह में खूब रस जमा हो जाए तो इस रस को थूके नहीं बल्कि पी जाएं। इसके बाद थोड़ी सी मलाई का इस्तेमाल करें। यह चूर्ण रोजाना लेने से नपुंसकता जैसे रोग दूर होते हैं तथा सेक्स शक्ति में वृद्धि होती है।
Nutmeg: Grind 10 grams nutmeg, 10 cloves, 10 grams of Chandrodaya, 10 grams of camphor and 6 grams of musk and make 60 doses of the powder of this mixture. Put a dose of this on the betel leaf and chew it slowly. When a lot of juice accumulates in the mouth, do not spit this juice but drink it. After that use a little cream. By taking this powder daily, diseases like impotence are removed and sex power increases.
19. शंखपुष्पीः- शंखपुष्पी 100 ग्राम, ब्राह्नी 100 ग्राम, असंगध 50 ग्राम, तज 50 ग्राम, मुलहठी 50 ग्राम, शतावर 50 ग्राम, विधारा 50 ग्राम तथा शक्कर 450 ग्राम को बारीक कूट-पीसकर चूर्ण बनाकर एक-एक चम्मच की मात्रा में सुबह और शाम को लेना चाहिए। इस चूर्ण को तीन महीनों तक रोजाना सेवन करने से नाईट-फाल (स्वप्न दोष), वीर्य की कमजोरी तथा नामर्दी आदि रोग समाप्त होकर सेक्स शक्ति में ताकत आती है।
Shankhpushpi: - Shankhpushpi 100 grams, Brahini 100 grams, Asangadh 50 grams, Taz 50 grams, Mulahti 50 grams, Asparagus 50 grams, Vidhara 50 grams and 450 grams of sugar, finely crushed and grinded, one teaspoon in the morning and evening Should be taken. By consuming this powder daily for three months, night-fall (dreaming defect), weakness of semen and diseases like Nardi etc., comes to strength in sex power.
20. गाजरः- 1 किलो गाजर, चीनी 400 ग्राम, खोआ 250 ग्राम, दूध 500 ग्राम, कद्यूकस किया हुआ नारियल 10 ग्राम, किशमिश 10 ग्राम, काजू बारीक कटे हुए 10-15 पीस, एक चांदी का वर्क और 4 चम्मच देशी घी ले लें। गाजर को कद्यूकस करके कडा़ही में डालकर पकाएं। पानी के सूख जाने पर इसमें दूध, खोआ और चीनी डाल दें तथा इसे चम्मच से चलाते रहें।
Carrot- Take 1 kg carrot, sugar 400 grams, khoa 250 grams, milk 500 grams, grated coconut 10 grams, raisins 10 grams, 10-15 pieces of cashew finely chopped, one silver work and 4 teaspoons of native ghee. Grate the carrots and cook them in a pan. When the water dries, add milk, khoya and sugar to it and keep stirring it with a spoon.
जब यह सारा मिश्रण गाढ़ा होने को हो तो इसमें नारियल, किशमिश, बादाम और काजू डाल दें। जब यह पदार्थ गाढ़ा हो जाए तो थाली में देशी घी लगाकर हलवे को थाली पर निकालें और ऊपर से चांदी का वर्क लगा दें। इस हलवे को चार-चार चम्मच सुबह और शाम खाकर ऊपर से दूध पीना चाहिए। यह वीर्यशक्ति बढ़ाकार शरीर को मजबूत रखता है। इससे सेक्स शक्ति भी बढ़ती है।
When all this mixture is thick, add coconut, raisins, almonds and cashews to it. When this substance becomes thick, apply native ghee to the plate, remove the halwa on a plate and apply silver work on top. This halwa should be eaten four to four spoons morning and evening and drink milk from above. This keeps the body strong by increasing semen power. It also increases sex power.
21. ढाकः- ढाक के 100 ग्राम गोंद को तवे पर भून लें। फिर 100 ग्राम तालमखानों को घी के साथ भूनें। उसके बाद दोनों को बारीक काटकर आधा चम्मच सुबह और शाम को दूध के साथ खाना खाने के दो-तीन घंटे पहले ही इसका सेवन करें। इसके कुछ ही दिनों के बाद वीर्य का पतलापन दूर होता है तथा सेक्स क्षमता में बहुत अधिक रुप से वृद्धि होती है।
Dhaka: - Fry 100 grams of gum on the pan. Then fry 100 gms of Talmakhan with ghee. After that, cut both finely and consume half a teaspoon with milk in the morning and evening, two to three hours before eating it. After a few days of this, dilution of semen is removed and sex capacity increases in a big way.
22. जायफलः- 15ग्राम जायफल, 20 ग्राम हिंगुल भस्म, 5 ग्राम अकरकरा और 10 ग्राम केसर को मिलाकर बारीक पीस लें। इसके बाद इसमें शहद मिलाकर इमामदस्ते में घोटें। उसके बाद चने के बराबर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। रोजाना रात को सोने से 2 पहले 2 गोलियां गाढ़े दूध के साथ सेवन करें। इससे शिश्न (लिंग) का ढ़ीलापन दूर होता है तथा नामर्दी दूर हो जाती है।
Nutmeg: Grind finely after mixing 15 grams nutmeg, 20 grams of hingul bhasma, 5 grams of anarkara and 10 grams of saffron. After this, mix honey in it and dissolve it in the Imamadasta. After that make small tablets equal to gram. Drink 2 tablets daily with thick milk before going to bed every night. By this, the relaxation of the penis (penis) is removed and the namelessness goes away.
23. इलायचीः- इलायची के दानों का चूर्ण 2 ग्राम, जावित्री का चूर्ण 1 ग्राम, बादाम के 5 पीस और मिश्री 10 ग्राम ले लें। बादाम को रात के समय पानी में भिगोकर रख दें। सुबह के वक्त उसे पीसकर पेस्ट की तरह बना लें। फिर उसमें अन्य पदार्थ मिलाकर तथा दो चम्मच मक्खन मिलाकर विस्तार रुप से रोजाना सुबह के वक्त इसको सेवन करें। यह वीर्य को बढ़ाता है तथा शरीर में ताकत लाकर सेक्स शक्ति को बढ़ाता है।
Cardamom- Take 2 grams powder of cardamom seeds, 1 gram powder of mace, 5 pieces of almonds and 10 grams of sugar candy. Soak the almonds in water at night. Grind it in the morning and make it like a paste. Then by adding other substances and two spoons of butter in it, take it daily in the morning in detail. It increases semen and increases sex power by bringing strength in the body.
24. सेबः- एक अच्छा सा बड़े आकार का सेब ले लीजिए। इसमें हो सके जितनी ज्यादा से ज्यादा लौंग चुभाकर अंदर तक डाल दीजिए। इसी तरह का एक अच्छा सा बड़े आकार का नींबू ले लीजिए। इसमें जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके, लौंग चुभाकर अंदर तक डाल दीजिए।
Apple: - Take a good big size apple. Pour as much clove as possible into it and put it inside. Take a good big size lemon like this. Sprinkle cloves in it as much as possible and put it inside.
दोनों फलों को एक सप्ताह तक किसी बर्तन में ढककर रख दीजिए। एक सप्ताह बाद दोनों फलों में से लौंग निकालकर अलग-अलग शीशी में भरकर रख लें। पहले दिन नींबू वाले दो लौंग को बारीक कूटकर बकरी के दूध के साथ सेवन करें। इस तरह से बदल-बदलकर 40 दिनों तक 2-2 लौंग खाएं। यह एक तरह से सेक्स क्षमता को बढ़ाने वाला एक बहुत ही सरल उपाय है।
Cover both fruits in a vessel for a week. After a week, take out the cloves from both the fruits and fill them in a separate vial. On the first day, finely chop two cloves containing lemon and eat it with goat milk. In this way, eat 2-2 cloves alternately for 40 days. It is in a way a very simple solution to increase sex capacity.
25. अजवायनः- 100 ग्राम अजवायन को सफेद प्याज के रस में भिगोकर सुखा लें। सूखने के बाद उसे फिर से प्याज के रस में गीला करके सुखा लें। इस तरह से तीन बार करें। उसके बाद इसे कूटकर किसी शीशी में भरकर रख लें। आधा चम्मच इस चूर्ण को एक चम्मच पिसी हुई मिश्री के साथ मिलाकर खा जाएं। फिर ऊपर से हल्का गर्म दूध पी लें। करीब-करीब एक महीने तक इस मिश्रण का उपयोग करें। इस दौरान संभोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह सेक्स क्षमता को बढ़ाने वाला सबसे अच्छा उपाय है।
Parsley: - Soak 100 grams parsley in white onion juice and dry it. After drying, wet it again in onion juice and dry it. Do this three times. After that, crush it and fill it in a vial. Half a teaspoon of this powder mixed with one teaspoon ground sugar candy and eat. Then drink light warm milk from above. Use this mixture for about a month. During this time, sexual intercourse should not be done at all. It is the best way to increase sex capacity.
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda Doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment