टी.बी.उपचार विधि TB treatment method
प्रथम दो से तीन माह स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य कर्मी की सीधी देख-रेख में सप्ताह में तीन बार औषधियों का सेवन कराया जाता है। बाकी के चार -पॉंच माह में रोगी को एक सप्ताह के लिये औषधियॉं दी जाती है जिसमें से प्रथम खुराक चिकित्साकर्मी के सम्मुख तथा शेष खुराक घर पर निर्देशानुसार सेवन करने के लिये दी जाती है।
In the first two to three months of health, medicines are consumed thrice a week under the direct supervision of the health worker. In the remaining four-five months, medicines are given to the patient for one week, out of which the first dose is given in front of the medical practitioner and the remaining dose is taken at home as directed.
नियमित और पूर्ण अवधि तक उपचार लेने पर टी.बी. से मुक्ति मिलती है।
TB on treatment for regular and full duration Get rid of.
बचाव के साधन means of escape
- बच्चों को जन्म से एक माह के अन्दर B.C.G. का टीका लगवायें।
- Children born within one month from B.C.G. Get vaccinated.
- रोगी खंसते व छींकतें वक्त मुंह पर रूमाल रखें।
- Put a handkerchief over the mouth while the patient coughs and sneezes.
- रोगी जगह-जगह नहीं थूंके।
- The patient did not spit from place to place.
- क्षय रोग का पूर्ण इलाज ही सबसे बडा बचाव का साधन है।
- Complete cure of tuberculosis is the biggest means of prevention.
टी.बी रोग विशेषकर (85 प्रतशित) फेंफडों को ग्रसित करता है, 15 प्रतिशत केसेज शरीर के अन्य अंग जैसे मस्तिष्क, आंतें, गुर्दे, हड्डी व जोड इत्यादि भी रोग से ग्रसित होते हैं।
TB disease especially (85%) affects the lungs, 15% of other body parts like brain, intestines, kidneys, bone and joints etc. are also affected by the disease.
टी.बी. का निदान कैसे किया जाये?Tb How to diagnose
टी.बी के निदान (पहचान) का सबसे कारगर एवं विश्वसनीय तरीका सुक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप) के द्वारा बलगम की जांच करना है क्योंकि इस रोग के जीवाणु (बेक्ट्रेरिया) सुक्ष्मदर्शी द्वारा आसानी से देखे जा सकते हैं।
The most effective and reliable method of diagnosis (detection) of TB is to examine the mucus through a microscope as the bacteria of this disease (bacteremia) can be easily observed by microscope.
टी.बी रोग के निदान के लिये एक्स-रे करवाना, बलगम की जॉंच की अपेक्षा मंहगा तथा कम भरोसेमन्द है, फिर भी कुछ रोगियों के लिये एक्स-रे व अन्य जॉंच जैसे बायोपसी सी.टी. स्कैन की आवश्यकता हो सकती है।
Having an X-ray for diagnosis of TB disease is more expensive and less reliable than a mucus test, yet for some patients, X-rays and other tests such as biopsy CT. Scan may be required.
क्या सभी प्रकार के क्षय रोगियों के लिये डोट्स कारगर है?
Is dots effective for all types of TB patients?
डॉट्स पद्वति के अन्तर्गत सभी प्रकार के क्षय रोगियों को तीन समूह में विभाजित कर (नये धनात्मक गम्भीर रोगी पुरानी व पुनः उपचारित क्षय रोगी और नये कम गम्भीर रोगी) उपचारित किया जाता है। सभी प्रकार के क्षय रोगियों का पक्का इलाज डाट्स पद्वति से सम्भव है।
Under the DOTS system, all types of TB patients are treated by dividing them into three groups (new positive serious patients, old and re-treated TB patients and new less serious patients). Sure treatment of all types of TB patients is possible through DATS method.
Comments
Post a Comment