तिल्ली रोग / जिगर सम्बंधित उपचार
Spleen disease/Liver treatment
उपचार - 1:Treatment - 1:
यकृत के रोग में छाछ, हींग का बघार देकर जीरा, नमक और काली मिर्च मिलाकर दोपहर के भोजन के बाद पिने से यकृत के रोगों में आराम मिलता है.
Mixing cumin, salt and black pepper with buttermilk, asafoetida in liver disease, drinking it after lunch provides relief in liver diseases.
उपचार - 2:Treatment - 2:
लीची काफी स्वास्थ्यवर्धक होती है| लीची दिल, मस्तिषक और जिगर को शक्ति प्रदान करती है जिससे इनसे सम्बंधित बिमारियां जल्दी ठीक होती है.
Litchi is very healthy. Litchi provides strength to the heart, brain and liver, which helps in curing the related diseases quickly.
उपचार - 3:Treatment - 3:
मीठा खरबूज खाने से जिगर के रोग में अद्वितीय लाभ होता है.
Eating sweet melon has unique benefits in liver disease.
उपचार - 4:Treatment - 4:
छोटे बच्चो को जिगर सम्बन्धी बीमारी होने पर पपीता खिलाना चाहिए| पपीता खाने से पेट साफ़ होता है और जिगर को भी राहत मिलती है.
Small children should be fed papaya in case of liver disease. Eating papaya clears the stomach and also relieves the liver.
उपचार - 5:Treatment - 5:
3-8 साल तक के बच्चो को यकृत सम्बन्धी विकार होने पर करेले का रस रोज पिलाने से रोग में सुधार होता है.
Children of 3-8 years of age have liver disorders by drinking bitter gourd juice daily, the disease improves.
उपचार - 6:Treatment - 6:
100 ग्राम पानी में आधा नीम्बू निचोड़कर, थोडा नमक मिलाकर पी जाए| कुछ दिनों तक दिन में 3 बार ऐसा करने से यक्र्त के रोग ठीक हो जाते है.
Squeeze half a lemon in 100 grams of water, add a little salt and drink it. By doing this thrice a day for a few days, diseases of the liver are cured.
उपचार - 7:Treatment - 7:
जिनके जिगर/यकृत में विकार हो उनको प्रतिदिन 1 गिलास मीठे अनार का रस जरूर पीना चाहिए| इससे जल्दी लाभ होता है.
Those who have a liver / liver disorder must drink 1 glass of sweet pomegranate juice every day. It benefits quickly.
उपचार - 8:Treatment - 8:
2-3 जामुन भूखे पेट खाने से यकृत का रोग शीघ्र ठीक होता है.
Eating 2-3 berries starved stomach cures liver disease quickly.
Comments
Post a Comment