जीवन
सूत्र जो बदल दें
आपकी जिंदगी
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
Life Sutras That
Change Your Life
जो अनिश्चितता से
बचने की कोशिश करते
हैं, वो संभावनाओं से
भी चूक जाते हैं।
Those who try to
avoid uncertainty, they miss out on possibilities.
आप जहां भी
हों, आपका जिस भी चीज़ से
सामना हो, हर परिस्थिति में
जो भी उत्तम है,
उसे ले लें। तब
जीवन सीखने का एक सिलसिला
बन जाता है।
Wherever you are,
take whatever you are facing, whatever is best in every situation. Then life
becomes a learning curve.
‘अच्छे’ लोगों ने दुनिया को
सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हमें ‘अच्छे’ लोगों की जरूरत नहीं
है। हमें खुशहाल और समझदार लोगों
की जरूरत है।
The 'good' people
have caused the worst damage to the world. We do not need 'good' people. We
need happy and intelligent people.
आप जरा इस
पर गौर करें कि आप काम
के बीच छुट्टी क्यों लेना चाहते हैं। अगर आप कोई ऐसी
चीज कर रहे हैं
जिसकी आप वाकई परवाह
करते हैं, तो क्या आप
छुट्टी लेना चाहेंगे?
Just look at why
you want to take a break between work. If you are doing something that you
really care about, would you like to take a break?
जब आपके ऊपर
कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है, तो आपमें एक
भीतरी ताकत होनी चाहिए, जिसे बाहरी परिस्थितियों से डराया-धमकाया
न जा सके और
न ही उसे बदला
जा सके।
When there is an
important responsibility on you, you should have an inner strength, which can
not be intimidated by the external circumstances nor can it be changed.
यह देखिए कि
जिंदगी में आगे कैसे बढ़ना है। हरदम गाड़ी के पिछले शीशे
में देखने से आप टकरा
जाएंगे।
See how to move
forward in life. By seeing the last mirror in the cart, you will collide.
योग का संबंध जीवन
में सशक्त व सबल
होकर जीने से है, यह
सिर्फ सब्जियां खाने, खुद को तोड़ने-मरोड़ने,
या अपनी आंखें बंद करना भर नहीं है।
Yoga is related to
living by being strong and vigorous in life, it is not enough to eat vegetables
alone, break it, or tear off its eyes.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment