Skip to main content

ग्रीवा परक कैंसर / Cervical cancer

कौन सी महिला पर ग्रीवापरक कैंसर का खतरा बना रहता है? Which woman is at risk of cervical cancer?

जिन महिलाओं को ग्रीवा परक कैंसर का खतरा रहता है वे हैं (1) जिनके सम्भोग के कई साथी होते हैं (2) जो किशोरावस्था या बीस वर्ष की कम आयु से यौनपरक सम्भोग शुरू कर देती हैं। (3) जिनकी जननेन्द्रिय पर मस्से रह चुके हों या यौन सम्बन्धों से फैलने वाले संक्रामक रोगों से लम्बे समय से ग्रस्त हों।

Women who are at risk of cervical cancer are (1) who have multiple mating partners (2) who begin sexual intercourse from the early teens or early twenties. (3) Those who have had warts on their genitals or are suffering from infectious diseases spread for a long time.

ग्रीवापरक कैंसर के लक्षण क्या हैं? / What are the symptoms of cervical cancer?

प्रारम्भिक स्थिति में, ग्रीवापरक कैंसर के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। लक्षण तब दिखते हैं जब कैंसर के सैल आसपास की कोशिकाओं में घुसना शुरू कर देते हैं। सबसे सामान्य लक्षण हैं- असामान्य स्राव। नियमित माहवारी पीरियडस के बीच रक्तस्राव शुरू हो सकता है या खत्म हो सकता है अथवा यौन सम्भोग के बाद भी हो सकता है।

In the initial state, there are no signs of cervical cancer. Symptoms are seen when cancer cells start penetrating the surrounding cells. The most common symptoms are abnormal discharge. Regular menstrual periods may start or stop bleeding between periods, or even after sexual intercourse.

माहवारी रक्तस्राव पहले की अपेक्षा लम्बी अवधि तक हो सकता है और सामान्य से भारी हो सकता है। योनि से होने वाले स्राव का बढ़ जाना ग्रीवा परक कैंसर का एक कारण होता है। ये लक्षण कैंसर के भी हो सकते हैं एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी अन्य समस्या के कारण भी हो सकते हैं। डाक्टर ही सही कारण बता पाते हैं। अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई पड़े तो महिला के पास जाना जरूरी होता है।

Menstrual bleeding may be longer than before and may be heavier than normal. Increased vaginal discharge is a cause of cervical cancer. These symptoms can also be caused by cancer and may be due to any other health related problem. Only the doctors are able to give the correct reason. If any of these symptoms are seen then it is necessary to go to the woman.

क्या ग्रीवापरक कैंसर से बचा जा सकता है? / Can cervical cancer be avoided?

हां, बचा जा सकता है, यदि हम ग्रीवा से होने वाले स्राव स्मीयर या पांप स्मीयर का नियमित टेस्ट करवाते रहें तो ग्रीवा में होने वाले बदलाव का जल्दी पता चल जायेगा जिससे इलाज सम्भव है।

Yes, it can be avoided, if we continue to have regular test of cervical smear or pump smear, then the changes in cervix will be detected quickly, which is possible to cure.

ग्रीवा का स्मीयर (मैल) या पैप स्मीयर टैस्ट क्या होता है? / What is cervical smear or pap smear test?

महिला की ग्रीवा के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए यह एक सरल सा परीक्षण है। इसे स्पीयर टैस्ट इसलिए कहते हैं कि डाक्टर या नर्स ग्रीवा से थोड़ा सा सैम्पल लेते हैं और उसे शीशे की स्लाइड पर (स्मीयर) पोत देते हैं ताकि माइक्रोस्कोप से उसका अध्ययन कर सकें।

This is a simple test to test a woman's cervical health. This is called a spear test because the doctor or nurse takes a small sample from the cervix and places it (smeared) on a glass slide so that it can be studied with a microscope.

स्मीयर टैस्ट किसे करवाना चाहिए? / Who should get a smear test done?

सम्भोग करने वाली महिलाओं को हर 3 से 5 साल के भीतर स्मीयर टैस्ट करवाना चाहिए।

Mating women should get smear tested every 3 to 5 years.

सम्भोग न करने वाली महिला को क्या स्मीयर टैस्ट करवाने की जरूरत होती है? / What smear test needs to be done by a non-mating woman?

सम्भोग न करने वाली महिलाओं में ग्रीवा परक कैंसर अत्यन्त दुर्लभ है इसलिए अधिकांश संस्तुतियां यही कहती है कि सम्भोग के बिना महिला को इस टैस्ट की जरूरत नहीं।

Cervical cancer is extremely rare among women who do not have sex, so most of the recommendations say that a woman does not need this test without sex.

पैप स्मीयर कैसे किया जाता है? / How is a Pap smear done?

हल्का गर्म वक्ष्ण यन्त्र योनि में डाला जाता है ताकि दोनों दीवारों को अलग करके डाक्टर ग्रीवा को देख सके। लकड़ी की चिमटी (जिह्ववा दबाने वाली चिमटी से भी पतली) को ग्रीवा में घुमाया जाता है और स्मीयर को शीशे की पट्टी पर डाल दिया जाता है।

A mildly heated thoracic device is inserted into the vagina so that the doctor can see the cervix by separating the two walls. The wooden tweezers (also thinner than the tongue-pressing tweezers) are inserted into the cervix and smears are placed on a glass strip.

स्मीयर टैस्ट करवाने का श्रेष्ठ समय कौन सा होता है? / What is the best time to conduct a smear test?

एक पीरियड से दूसरे पीरियड के ठीक आधे या बीचों बीच वाले दिन यह टैस्ट करवाना सबसे श्रेष्ठ है। इस समय ग्रीवा से सैल का सैम्पल लेना बड़ा सरल होता है। It is best to have this test done from one period to another half or exactly on the middle day. At this time it is very easy to take a sample of the cell from the cervix.

ग्रीवा परक कैंसर से बचाव के लिए क्या कोई वैक्सीन उपलब्ध है? / Is there any vaccine available for cervical cancer prevention?

हां, ग्रीवा परक कैंसर के 70 प्रतिशत रोगियों को होने वाले हॉरमुन पैपिल्लोमा नामक वाइकस से बचाव के लिए अब (एच पी वी) वैक्सीन उपलब्ध हो गई है।

Yes, now (HPV) vaccine has been made available to protect against 70% of cervical cancer patients with vikais called Hormun papilloma.

एच पी वी वैक्सीन किसे देना चाहिए? / Who should give HPV vaccine?

यह वैक्सीन 9 से 26 वर्ष की आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए होता है। वाइरस होने से पहले दिए जाने पर यह काम करता है।

This vaccine is for girls and women between 9 and 26 years of age. It works when given before a virus occurs.

एच पी वी वैक्सीन कैसे दिया जाता है? / How is an HPV vaccine given?

यह वक्सीन तीन महीने में इंजैक्शन द्वारा दी जाती है। This vaccine is given in three months by injection.

शरीर पर उसके क्या प्रभाव हो सकते हैं? / What effects can it have on the body?

इसमें दर्द, सूजन, खुजली, इंजैक्शन वाली जगह पर लाली, बुखार चक्कर और घबराहट हो सकती है। There may be pain, swelling, itching, redness at the injection site, fever, dizziness and nervousness.

ग्रीवापरक कैंसर के लिए वैक्सीन पाने वाले हर किसी का क्या बचाव हो सकता है? / What can prevent everyone getting a vaccine for cervical cancer?

हो सकता है कि यह वैक्सीन हर किसी को बचा न सके और ग्रीवा पर कैंसर के सभी प्रकारों का इससे बचाव नहीं होता, इसलिए नियमित रूप से इसका परीक्षण होते रहना जरूरी है। This vaccine may not save everyone and does not prevent all types of cancer on the cervix, so it is important to be tested regularly.



Dr. Manoj Bhai Rathore 
Ayurveda Doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
 yourselfhealthtips.blogspot.com


आवश्यक दिशा निर्देश
1. हमारा आपसे अनुरोध है कि यदि आप किसी भी तरह के रोग से पीड़ित हैं तो आपको अपना इलाज किसी अनुभवी चिकित्सक की देख-रेख में ही कराना चाहिए क्योंकि बिना चिकित्सक की सलाह के दवा लेना और एकसाथ एक से अधिक पैथियों का प्रयोग करना हानिकारक हो सकता है।
2. अगर हमारी वेबसाइट में दिए गए नुस्खों या फार्मूलों से आपको किसी भी प्रकार की हानि होती है, तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे, क्योंकि इन नुस्खों को गलत तरीके से लेने के कारण ये विपरीत प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक नुस्खों का प्रभाव रोगी की प्रकृति, समय और जलवायु के कारण अलग-अलग होता है।
3. औषधि का सेवन करते समय आपको अपने खान-पान  (पथ्यापथ्य)  का पूरा ध्यान रखना चाहिए  क्योंकि किसी भी रोग में औषधि के प्रयोग के साथ-साथ परहेज भी रोग को ठीक करने में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाता है।
4. रोगी को कोई भी दवा देने से पहले यह जानना आवश्यक है कि रोग की उत्पत्ति किस कारण से हुई है। जिस कारण से रोग पैदा हुआ है उसकी पूरी जानकारी रोगी से लेनी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि अधूरे ज्ञान के कारण रोगी का रोग कुछ होता है और उसे किसी अन्य रोग की औषधि दे दी जाती है। इसके परिणामस्वरूप रोगी की बीमारी समाप्त होने के बजाय असाध्य रोग में बदल जाती है।
5. शरीर को स्वस्थ और शक्तिशाली बनाने के लिए शुद्ध आहार की जानकारी बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इस जानकारी से आप असाध्य से असाध्य रोग को जड़ से समाप्त कर शरीर को पूर्ण रूप से रोग मुक्त कर सकते हैं।
6. प्रत्येक पैथी में कुछ दवाईयां कुछ रोगों पर बहुत ही असरदार रूप से प्रभावकारी होती हैं।
7. प्रत्येक पैथी का अविष्कार आवश्यकता पड़ने पर ही हुआ है क्योंकि एक जवान और मजबूत आदमी को मसाज, एक्यूप्रेशर,  एक्यूपेंचर, हार्डपेथियों एवं औषधियों द्वारा लाभ पहुंचाया जा सकता है लेकिन असाध्य रोग से पीड़ित, शारीरिक रूप से कमजोर और बूढ़े रोगियों पर इन पेथियों का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
8. आयुर्वेद और होम्योपैथिक के सिद्धांत बिल्कुल मिलते-जुलते हैं क्योंकि आयुर्वेद से ही होम्योपैथिक की उत्पत्ति हुई है जैसे- जहर को जहर द्वारा ही उतारा जा सकता है, कांटे को कांटे से ही निकाला जा सकता है।
9. रोगी के लक्षणों की जांच के दौरान चिकित्सक को तीन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, पहला-देखना,  दूसरा-स्पर्श  (छूना)  और तीसरा- प्रश्न करना या रोगी से सवाल पूछना। महान ऋषि ‘सुश्रुत’ के अनुसार कान,  त्वचा,  आंख,  जीभ, नाक इन  5 इन्द्रियों के माध्यम से किसी भी तरह के रोग की वास्तविकता की आसानी से पहचान की जा सकती है।
10. चिकित्सक को चाहिए कि, वह तीमारदार  (रोगी की देखभाल करने वाला)  से रोगी की शारीरिक ताकत,  स्थिति,  प्रकृति आदि की पूरी जानकारी लेने के बाद ही उसका इलाज करे।
11. चिकित्सक को इलाज करने से पहले रोगी को थोड़ी-सी दवा का सेवन कराके इस बात का अध्ययन करना चाहिए कि यह दवा रोगी की शारीरिक प्रकृति के अनुकूल है या नहीं।
12. जिस प्रकार व्याकरण के पूर्ण ज्ञान के बिना शिक्षक योग्य नहीं हो पाता है, उसी प्रकार से बीमारी के बारे में पूरी जानकारी हुए बिना किसी प्रकार की औषधि का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हर औषधि के गुण-धर्म और दोष अलग-अलग होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Sex enhancer सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाले

बाजारों में अधिक मात्रा में सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली दवाईयां भी मिलती है। जिसे लोग इन दवाईयों को काफी मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं। वे लोग यह नहीं जानते हैं कि ये दवाईयां उनके शरीर पर कितना गलत प्रभाव ड़ालती है। कुछ ऐसे घरेलू उपाय है जिनको आप खुद ही तैयार करके प्रयोग में ला सकते हैं। ये घरेलू नुस्खें सरल, सस्ते, नुक्सान रहित तथा लाभदायक है। ये घरेलू नुस्खें इस प्रकार हैः- Medicines that increase sex power are also found in large quantities in the shops. Which people are using these medicines in large quantities. Those people do not know how much wrong effect these medicines have on their body. There are some home remedies that you can prepare yourself and use. These home remedies are simple, cheap, non-toxic and profitable. These home remedies are as follows: - 1. आंवलाः-  2  चम्मच आंवला के रस में एक छोटा चम्मच सूखे आंवले का चूर्ण तथा एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से सेक्स शक्ति धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी। Amla: - Two teaspoons of goo...

उड़द urad

उड़द urad उड़द की दाल का उत्पादन पूरे भारत में होता है। इसकी दाल का रंग सफेद होता है। इसकी दाल व बाजरे की रोटी मेहनती लोगों का प्रिय भोजन है। यह पौष्टिक और शीतल (ठण्डा) होती है। उड़द पाक अपने पौष्टिक गुणों के कारण ज्यादा ही प्रसिद्ध है। इसकी दाल वायुकारक होती है।  Urad dal is produced all over India. The color of its lentils is white. Its lentils and millet bread are the favorite food of hardworking people. It is nutritious and chilled. Urad Pak is more famous for its nutritious properties. Its pulse is windy. इसके इस दोष को दूर करने के लिए उड़द में लहसुन और हींग पर्याप्त मात्रा में डालना चाहिए। उड़द खिलाने से पशु स्वस्थ रहते हैं। दूध देने वाली गाय या भैंस को उड़द खिलाने से दूध अधिक मात्रा में देती हैं। इसके पत्तों और डण्डी का चूरा भी पशुओं को खिलाया जाता है। To remove this defect, garlic and asafetida should be added in sufficient quantity in the urad. Feeding urad keeps the animals healthy. By feeding urad to a milking cow or buffalo, they give milk in more quantity. The powder of its ...

परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढालें (फ्लेक्सीबल बनें):Shield yourself according to the situation

परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढालें (फ्लेक्सीबल बनें):Shield yourself according to the situation इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने शरीर को प्रेटज़ल ब्रेड की आकार में मोड़ लें, बल्कि इसका मतलब यह है कि आप हर तरह की संभावनाओं के लिए तैयार रहें। परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढालना और किसी परिणाम के ऊपर अपना ज़ोर चलाना, यह दोनों आपस में जुड़ी बातें हैं, क्योंकि यदि आप अपनी जिंदगी के अनुसार ढल कर नहीं जी रहे तो आप कभी न कभी ऐसी परिस्थिति में पहुँच जाएंगे जो आपको पूरी तरह तोड़ देगा।     This does not mean that you turn your body into the shape of a pretzle bread, rather it means that you are ready for all kinds of possibilities. Conduct yourself according to the situation and your stress on any result, these are interconnected things, because if you do not live up to your life, then you will sometimes come to a situation that will break you completely. Will give     अपने विचारों और शब्दों पर सवाल उठाएँ। आप क्या सोच और बोल रहें हैं उस...