हस्तमैथुन की आदत से पीड़ित व्यक्ति जब इस जघन्य काम को छोड़ देता है तो नाड़ियों की दुर्बलता व शक्तिहीनता तथा कामांगों के अत्यधिक क्षुब्ध होने के कारण उसे अस्वाभाविक रूप से स्वप्नदोष होने लगता है। फिर स्वप्नदोष एक रोग बन जाता है। जब किसी व्यक्ति को महीने में 8-10 बार स्वप्नदोष होता हो और वह शरीर से दुर्बल और क्षीण होता जाये तथा नाड़ियां धीरे-धीरे निर्बल होती जायें तो समझ लेना चाहि कि स्वप्नदोष उसके लिये रोल बन गया है। ऐसे रोगी को चिकित्सा के साथ-साथ निम्नलिखित नियमों का भी पालन करना चाहिये।
When the person suffering from masturbation quits this heinous act, then due to the weakness and powerlessness of the pulse and excessive anger of the Kamangs, he starts having unnatural dreams. Then dreaming becomes a disease. When a person has nightmares 8-10 times in a month and he becomes weak and weak from the body and the pulse gradually becomes weak, then it should be understood that dreaming has become a role for him. Such patient should follow the following rules along with the therapy.
1) रात्रि भोजन शाम को ही कर लेना चाहिए।Dinner should be taken in the evening only.
2) रात को जल्दी सोना चाहिए और प्रातः जल्दी उठ जाना चाहिये।One should sleep early in the night and wake up early in the morning.
3) रात को ताम्रपात्र में जलभर कर रखना चाहिये और सवेरे उठकर उस जल को अपनी शक्ति के अनुसार पीना चाहिये।
At night, water should be stored in the copper plate and after getting up in the morning, drink that water according to its power.
4) मल-मूत्र के वेग को कभी नहीं रोकना चाहिये। मल-मूत्र जोर लगाकर कर नहीं त्यागना चाहिये।The velocity of stool and urine should never be stopped. Stool and urine should not be forcefully discarded.
5) रात को लंगोट बांधकर सोना लाभप्रद है।Sleeping with nappies tied at night is beneficial.
6) रात को सोते समय हाथ-पैर और मुंह शीतल जल से धोयें।At night, wash hands, feet and mouth with cold water.
7) स्नान और शौच में उष्ण जल का प्रयोग न करें।Do not use hot water in bath and toilet.
8) कब्ज न होने दें।Do not let constipation happen.
9) लिंगेन्द्रिय को हमेशा साफ रखें। लिंगेन्द्रिय को बार-बार छूने और मसलने की आदत को छोड़ दें।Always keep the gender of the penis clean. Quit the habit of repeatedly touching and mashing the penis.
10) प्रतिदिन प्राणायाम व्यायाम करना चाहिये और सवेरे शुध्द खुली हवा में टहलना चाहिये।One should do pranayama exercise daily and walk in pure open air in the morning.
11) स्नान प्रतिदिन करना चाहिये।Bath should be done daily.
12) कामोत्तेजक पदार्थों के सेवन को सर्वथा त्याग देना चाहिये।Consumption of aphrodisiacs should be discarded altogether.
13) अति मैथुन और हास्य विलास आदि कामोत्तेजक वातावरण से दूर रहना चाहिये।Excessive sexual intercourse and humor, etc. should be kept away from the erotic environment.
14) दिन में सोना और रात को जागना हानिकारक है।Sleeping during the day and waking at night are harmful.
15) कुविचारों को मन में स्थान नहीं देना चाहिये। अपने आप को किसी कार्य में व्यस्त रखना चाहिये।Misconceptions should not be given space in the mind. You should keep yourself busy in some work.
पथ्य : गेहूं, जौ, चना, मूंग की दाल, अरहर की दाल, पुराने चावल, पालक, गाजर, परवल, शलजम, मूली, बथुआ, लौकी, तोरी, करेला, पका आम, तरबूज, खरबूजा, जामुन, फालसा, खिरनी, मीठा अनार, अंगूर, सेब, नाशपति संतरा, लीची, केला, शहतूत, लुकाट, शरीफा,सिघाड़ा, पिंड खजूर, नारियल, बादाम, अंजीर, मुनक्का, पेठा, दूध, घी, मलाई, रबड़ी इत्यादि।
Diet: Wheat, Barley, Gram, Moong Dal, Tur dal, Old Rice, Spinach, Carrot, Parwal, Turnip, Radish, Bathua, Gourd, Tori, Bitter Gourd, Ripe Mango, Watermelon, Melon, Jamun, Phalsa, Khirni, Sweet Pomegranate, Grapes, Apples, Nashpati Orange, Lychee, Banana, Mulberry, Lucat, Sharifa, Sighara, Pind Dates, Coconut, Almond, Fig, Munkka, Petha, Milk, Ghee, Malai, Rabri etc.
अपथ्य : लाल मिर्च, तेल, खटाई, गरम, चीजें, गरिष्ठ पदार्थ, आलू, टमाटर, टिन्डा, अरबी, कचालू, मैदे से बने पदार्थ, गुड़, नशीले पदार्थ, मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज, अंडा, गरम मसाले, अचार, सिरका, दही, रायता, चाय, काफरी आदि।
Inhalation: red chillies, oil, khatai, garam, things, preserves, potatoes, tomatoes, tinda, arabic, kachlu, fine flour, jaggery, intoxicants, meat, liqueur, garlic, onions, poultry, hot spices, pickles , Vinegar, curd, raita, tea, kafri etc.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda Doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment