बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर एक दिमागी बीमारी है,Borderline personality disorder is a mental illness
बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर एक दिमागी बीमारी है,Borderline personality disorder is a mental illness
बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर एक दिमागी बीमारी है, जिसमें दिमाग काम करना बंद कर देता है और व्यक्ति अपनी शख्सियत भूल जाता है। इस बीमारी से ग्रस्त आदमी की दिमागी स्थिति ऐसी हो जाती है कि वह अपने व्यक्तिगत संबंधों को अपने आवेश से जोडने लगता है। अचानक गुस्सा आना, बिना किसी कारण के चिडचिडा होना, आपा खो देना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं।
Borderline personality disorder is a mental illness in which the brain stops working and the person forgets his personality. The mental state of a man suffering from this disease becomes such that he starts to connect his personal relationships with his charge. Sudden anger, irritation without any reason, lost temper are the major symptoms of this disease.
इस बीमारी से ग्रस्त लोग सेक्स को लेकर बहुत ही उहापोह की स्थिति में रहते हैं। कहीं किसी से कोई गहरा रिश्ता न बन जाए या कोई रिश्ता कच्चा न हो। इस स्थिति में अक्सर ऐसे लोग या तो अपने-आप को शारीरिक नुकसान पहुंचाते हैं या फिर अपने से जुडे लोगों को। बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से ग्रस्त लोगों का उनकी सेक्स लाइफ पर बहुत गहरा प्रभाव पडता है क्योंकि इस बीमारी में आदमी की भावनाएं ज्यादा प्रभावी नहीं होती हैं।
People suffering from this disease are very anxious about sex. Should there be a deep relationship with someone or no relationship is raw. In this situation, often such people either cause physical harm to themselves or people related to themselves. People suffering from Borderline Personality Disorder have a profound impact on their sex life because the feelings of man are not very effective in this disease.
सेक्स के प्रति नकारात्मक सोच - बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से पीडित व्यक्ति की सेक्स के प्रति सोच हमेशा ही नकारात्मक होती है। पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान भी उनका व्यवहार नकारात्मक ही होता है। बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से ग्रस्त महिलाओं का सेक्स की भावना के प्रति मिली-जुली सोच होती है।
उनको हमेशा सेक्स के दौरान यह महसूस होता है कि उनका पार्टनर उन पर दबाव डाल रहा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि उनके पारस्परिक संबंधों में हमेशा तनाव रहता है, साथी के साथ अक्सर लडाई होने से उनके अंदर यह विचार आते हैं।
Negative thinking about sex - A person suffering from borderline personality disorder is always negative in their thinking about sex. Even during sex with a partner, their behavior is negative. Women suffering from borderline personality disorder have a mixed thinking attitude towards sex.
They always feel during sex that their partner is putting pressure on them. The main reason for this is that there is always tension in their interpersonal relationships, these thoughts come from them due to frequent fighting with the partner.
सेक्स के प्रति लापरवाही - बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर में आदमी सेक्स के दौरान उनका व्यवहार ज्यादा आवेग वाला होता है। सेक्स के दौरान इनका व्यवहार लापरवाह होना एकदम से सामान्य बात है। बीपीडी से ग्रस्त व्यक्ति के मन में सेक्स के दौरान उदासी, पार्टनर के साथ ईर्ष्या की भावना, अपने को दुखी दिखाना, हमेशा डर में रहना और सकारात्मक भावना प्रकट करने जैसी स्थिति दिखती है।
Negligence towards sex - In borderline personality disorder, man is more impulsive during sex. It is quite normal to be careless during sex. A person with BPD has a state of sadness during sex, feelings of jealousy with a partner, feeling sad, always in fear, and expressing positive feelings.
अयोग्य समझना – बॉर्डरलाइन पसनालिटी डिसार्डर से ग्रस्त आदमी अपने को अयोग्य समझता है। उसको ऐसा लगता है कि लोगों का बर्ताव उसके प्रति अच्छा नहीं है। इनके अंदर भावुक विचार नहीं पनपते हैं। ऐसे लोग हमेशा अपने को सेक्स के प्रति अयोग्य समझते हैं। सेक्स को लेकर उनकी रुचि बहुत कम होती है। इस बीमारी से ग्रस्त लोग अपने पार्टनर के साथ अच्छे से व्यवहार नहीं कर पाते हैं।
Disqualification - A person suffering from borderline publicity disorder considers himself unfit. He feels that the behavior of people is not good towards him. Emotional thoughts do not flourish inside them. Such people always consider themselves unworthy of sex. They are very less interested in sex. People with this disease are not able to deal well with their partners.
भावनाओं में बदलाव – बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से ग्रस्त व्यक्ति में भावनाओं का कोई स्थान नहीं होता है। इनकी भावनाएं हमेशा बदलती रहती हैं। आदमी अपने एहसासों को पहचान नहीं पाता है। सेक्स के दौरान अपने पार्टनर की भावनाओं को बिलकुल नहीं समझते हैं। सेक्स के प्रति इनकी सोच एकदम से संकीर्ण होती है।
Emotions change - Emotions have no place in a person suffering from borderline personality disorder. His feelings are always changing. The man does not recognize his feelings. Do not fully understand your partner's feelings during sex. Their thinking towards sex is very narrow.
जंगली तरीके से सेक्स करना - बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से ग्रस्त वयक्ति अक्सर अपने पार्टनर के साथ जंगली तरीके से सेक्स करता है। इस प्रकार के सेक्स करने का कारण यह होता कि वह अपनी और पार्टनर की भावनाओं को बिलकुल नजरअंदाज करता है। इसकी वजह से सेक्स के दौरान अक्सर पार्टनर को चोट भी लग जाती है। इसमें सेक्स के नियम का पालन नहीं हो पाता है ।
बार्डरलाइन पर्सनालिटी डिसआर्डर से ग्रस्त आदमी हमेशा अपने-आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। शराब पीना, मादक पादार्थों का सेवन करना, लापरवाही से गाडी चलाने जैसी हरकतें सामान्य हो जाती हैं। व्यक्ति हमेशा अपने आप को खाली-खाली महसूस करता है और गुस्से पर नियंत्रण नहीं कर पाता है।
Wild Sex - A person suffering from borderline personality disorder often has wild sex with their partner. The reason for having this type of sex is that he completely ignores his and partner's feelings. Because of this, the partner often gets hurt during sex. In this, the law of sex is not followed.
A person suffering from borderline personality disorder always tries to harm himself. Activities such as drinking alcohol, consuming alcoholic substances, driving recklessly are common. The person always feels empty and cannot control anger.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda Doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment