वक्षस्थल का समुचित विकास असामान्य व अविकसित स्तन Proper development of thoracic abnormal and undeveloped breast
वक्षस्थल का समुचित विकास असामान्य व अविकसित स्तन Proper development of thoracic abnormal and undeveloped breast महिलाओं के शरीर में स्तनों का विशिष्ट स्थान है, इस दृष्टि से इनकी देखभाल और सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। आज हर युवती चाहती है कि उसके स्तन उन्नत, सुडौल व विकसित दिखें। चेहरे के अलावा स्त्रियों के उन्नत स्तन ही आकर्षण का केन्द्र होते हैं। जब किसी कारण किसी युवती के वक्षस्थल का समुचित विकास नहीं हो पाता तो वह चिंतित और दुःखी हो उठती है, प्रायः हमउम्र सहेलियों एवं परिवार की महिलाओं के सामने लज्जा का अनुभव करती है। उसे यह भी संकोच और भय होता है कि विवाह के बाद पति के सामने उसकी क्या स्थिति होगी। Breasts have a special place in the body of women, so it is very important to take care of them and protect them. Today every girl wants her breasts to look advanced, shapely and developed. Apart from the face, advanced breasts of women are the center of attraction. When, for some reason, a woman's chest does not develop properly, she becomes anxious and sad, often she feels embarrasse...