Skip to main content

शिव को अपने घर में आने का बुलावा देना।Calling Shiva to come to his house.

शिव को अपने घर में आने का बुलावा देना।Calling Shiva to come to his house.


आवाहन ( शिव जी को आने का न्यौता देना)Appeal (invite to visit Shivaji)



ऊँ साम्ब शिवाय नमः आव्हानयामि स्थापयामि कहते हुए मूर्ति पर चावल चढ़ाएं। आवाहन का अर्थ है कि भगवान शिव को अपने घर में आने का बुलावा देना।


Raise rice on the statue, saying oh na sam bhi Namah challenge challenge. An appeal means that call to Lord Shiva to come to his house.



आसन ( शिव जी को बैठने के लिए स्थान देना)Asana (place for Shivaji to sit)



ऊँ साम्ब शिवाय नमः आसनार्थे पुष्पाणि समर्पयामि कहते हुए आसन दें। आसन का अर्थ है कि भगवान शिव को घर के पूजा घर में विराजने के लिए आसन दिया है।



Ausanartha Pushpani, as well as owing to the ocean shing, Asana means that Lord Shiva has given asana to the house of worship in the house.



पाद्यं ( भगवान शिव के पैर धुलाना)Padayana (washing Lord Shiva's feet)



ऊँ साम्ब शिवाय नमः पादयो : पाद्यं समर्पयामि कहते हुए पैर धुलाएं।


Ooh Sam Bada Namah Pado: Wash the feet, called Padayana Siddhapi.





अर्घ ( हाथ धुलाना)Argh (hand washing)



आचमनी में जल, पुष्प, चावल लें। ऊँ साम्ब शिवाय नमः हस्तयोः अर्घं समर्पयामि कहते हुए हाथों को धुलाएं।



Take water, flowers, and rice in aquamarine. OM Sam bhi Namah Hathayoo: Arghna Wash the hands while saying the prayer.





आचमन (मुख शुद्धि करना)Achanan



ऊँ साम्ब शिवाय नमः आचमनीयम् जलं समर्पयामि कहते हुए आचमन के लिए जल छोड़े। आचमन का अर्थ होता है मुख शुद्धि करना।


Oom Sam plus Namah: Ashamanyam water, water, for the Achiman, called Saptapani. Achaaman means the face purification.



पंचामृत से स्नान कराना Bathing with panchamrit



ऊँ साम्ब शिवाय नमः पंचामृत स्नानं समर्पयामि कहते हुए पंचामृत से नहलाएं। पंचामृत का अर्थ है कि दूध, दही, शक्कर, शहद व घी का मिश्रण। इन पांचों चीजों से भगवान को नहलाना।


Namah Panchamratha bath from Oom Sambam; Panchamrut means a mixture of milk, curd, sugar, honey and ghee. Bathe God with these five things.



शुद्ध जल से स्नान कराना Bathing with pure water



ऊँ साम्ब शिवाय नमः शुद्धोदकस्नानं समर्पयामि। कहते हुए शुद्ध जल से स्नान कराएं।


Sleeping out of the ocean Bathe with pure water, saying it.



वस्त्र अर्पित करना To give clothes



ऊँ साम्ब शिवाय नमः वस्त्रोपवस्त्रम् समर्पयामि कहते हुए वस्त्र अर्पित करें।



To give clothes

Offer garments called Ooh Sam veda Namah vicharopavastram sarupani.



गन्ध अर्पित करना Smell



ऊँ साम्ब शिवाय नमः गन्धं समर्पयामि। चंदन, अष्टगंध इत्यादि सुगंधित द्रव्यों को लगाएं।



Oops! Apply aromatic substances like sandalwood, octagon, etc.



पुष्प अर्पित करना To give floral gifts



ऊँ साम्ब शिवाय नमः पुष्पं समर्पयामि कहते हुए आक, धतुरा, चंपा के पुष्प चढ़ाएं।



Uncle Sam, besides Namah flowers, offering sourcing of flowers, Avatar, Dhatura and Champa.



बिल्व पत्र अर्पित करना Delivering letter of bill



ऊँ साम्ब शिवाय नमः बिल्वपत्रं समर्पयामि कहते हुए बिल्व पत्र अर्पित करें।


Uhma Sam bhi Namah bilvapatra, Offer a letter of sacrifice, saying a holy book.



अक्षत (चावल) अर्पित करना Offering rice (rice)



ऊँ साम्ब शिवाय नमः अक्षताम् समर्पयामि। कहते हुए 11 या 21 चावल अर्पित करें। अक्षत का अर्थ है आखा। ध्यान रखें कि अक्षत टूटे हुए न हों।


Oops! Offer 11 or 21 Rice Saying Akshat means the duck. Keep in mind that the nonstop is not broken.



धूप दिखाना Show the sun



ऊँ साम्ब शिवाय नमः धूपम् आघर्पयामि कहते हुए धूप दिखाएं। अपने हाथों से धूप पर से हाथ फिरा कर शिव पर छाया करें।


Show sunny sunshine and sunshine. Shadows Shiva with your hands on the sun and shave them.



दीप दिखाना Lamp to show



ऊँ साम्ब शिवाय नमः दीपम् दर्शयामि। कहते हुए दीपक दिखाएं। अपने हाथों से दीपक पर से हाथ फिरा कर भगवान शिव पर छाया करें।


Ooh Sam bhi Namah Deepam Darjeamayi. Show the lamp saying. Shaking hands on the lamp with your hands and shadow on Lord Shiva.



आरती करें Make aarti



ऊँ साम्ब शिवाय नमः आरार्तिक्यम् समर्पयामि कहते हुए आरती अर्पित करें।



Offer aarti called 'Namaste Araratikyam' and 'Saarpai'.



प्रदक्षिणा (परिक्रमा) करें Circumnavigate



भगवान शिव की परिक्रमा करें। शास्त्रों में भगवान शिव की आधी ही प्रदक्षिणा करने का उल्लेख किया गया है। जलाधारी का लंधन नहीं किया जाता है। परिक्रमा करने के बाद भगवान शिव की मूर्ति के सामने यह कहते हुए प्रदक्षिणा समर्पित करें।



ऊँ साम्ब शिवाय नमः प्रदक्षिणा समर्पयामि।


Revolve Lord Shiva. In the scriptures, only half of Lord Shiva has been mentioned in the verse. The water body is not fired. After revolving, devote the Pradakshina to this in front of Lord Shiva's idol.


O Namah Sam ji Namah Pradakshina Saptapi.



पुष्पांजलि अर्पित करें Pay wreath



ऊँ साम्ब शिवाय नमः पुष्पांजलि समर्पयामि कहते हुए हाथ में लिए पुष्पों को भगवान शिव को समर्पित कर दें।



Unspecified Namah wreaths in the hands of Lord Shiva, dedicate the flowers to Lord Shiva in the hands, saying, Saptapani.



नेवैद्य अर्पित करना Dedicate



ऊँ साम्ब शिवाय नमः नेवैद्यम् निवेदयामि कहते हुए पंचामृत का भोग लगाएं।



Applying the Panchamrut, saying oh na samadhi na Namah naivedayam nivedayami.



फल समर्पित करना To give fruit



ऊँ साम्ब शिवाय नमः फलम् समर्पयामि कहते हुए फल अर्पित करें।


Offer fruit by saying oh na sam bhi nama phalam sarchapi.



मिठाई का भोग लगाएं Enjoy sweets



ऊँ साम्ब शिवाय नमः मिष्ठान्न भोजनम् समर्पयामि कहते हुए मीठा भोजन मिठाई अर्पित करें।



Offer ointment of sweets to the sweet sweets, including the oatmeal.



पंचमेवा समर्पयामि Fifth month



ऊँ साम्ब शिवाय नमः पंचमेवा भोजनम् समर्पयामि कहते हुए पंचमेवा अर्पित करें।



Offer Panchamwa by saying oh samb vi Namah Panchmeva diyamam dhyayapi.



आचमन करना To assimilate



ऊँ साम्ब शिवाय नमः नेवैद्यांति जलं आचमनम् समर्पयामि कहते हुए आचमन के लिए जल छोड़े। भगवान को नेवैद्य अर्पित करने के बाद मुख शुद्धि के लिए आचमन करवाया जाता है।



O Namah Sam from Namah: Nevadiyanti Jalna Achchamam, Saying Sapapani, water for the avichan. After offering goddess to God, there is awaited for purification.



ताम्बूल ( पान खिलाना )Tambul (paan feeding)



ऊँ साम्ब शिवाय नमः तांबूल समर्पयामि कहते हुए पान अर्पित करें। भगवान को पान का भोग लगाएं।



Offer a page called Namah: Tambul Sadhapihi, besides Oom Sambam. Enjoy God's Pane.



द्रव्य दक्षिणा समर्पित करें Dedicate money



ऊँ साम्ब शिवाय नमः यथाशक्ति द्रव्य दक्षिणा समर्पयामि कहते हुए दक्षिणा समर्पित करें।



Dedicated to the Namas as Namah, as the Shakti Daksha, Dakshina Dakshina;



क्षमा-प्रार्थना Apology



क्षमा-प्रार्थना पूजन में रह गई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए भगवान शिव से क्षमा मांगे। जीवन में सुख समृद्धि बनाये रखने की प्रार्थना करें।


For forgiveness of any type of forgiveness in worship, pray forgiveness from Lord Shiva. Pray for maintaining happiness and prosperity in life.
  Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
  क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें

                                                        yourselfhealthtips.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

अमर बेल से विभिन्न रोगों में सहायक Amar Bell helps in various diseases

अमर बेल से विभिन्न रोगों में सहायक Amar Bell helps in various diseases खुजली : अमर बेल को पीसकर बनाए गए लेप को शरीर के खुजली वाले अंगों पर लगाने से आराम मिलता है। Itching: Applying a paste made by grinding immortal vine on the itchy parts of the body provides relief. छोटे कद के बच्चों की वृद्धि हेतु : जो बच्चे नाटे कद के रह गए हो , उन्हें आम के वृक्ष पर चिपकी हुई अमर बेल निकालकर सुखाएं और उसका चूर्ण बनाकर 1-1 चम्मच की मात्रा में सुबह - शाम पानी के साथ कुछ माह तक नियमित रूप से खिलाएं। For the growth of children of short stature:   Those children who are short in height, dry them out by taking out the immortal vine sticking on the mango tree and make a powder of it in a quantity of 1-1 teaspoon morning and evening with water regularly for a few months. Feed from सुजाक व उपदंश में : अमर बेल का रस दो चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सेवन करने से कुछ ही हफ्तों में इस रोग में पूर्ण आराम मि...

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine?

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine? आज ऐसी कारगर शक्तिशाली औषधियां उपलब्‍ध है, जिससे टी.बी. का रोग ठीक हो सकता है परन्‍तु सामान्‍यतया रोगी पूर्ण अवधि तक नियमित दवा का सेवन नहीं करता हे सीधी देख-रेख के द्वारा कम अवधि चिकित्‍सा टी.बी. रोगी को पूरी तरह से मुक्ति सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। Today, such powerful drugs are available, due to which TB Disease can be cured, but usually the patient does not take regular medicines for the full duration. The most effective way is to ensure complete discharge to the patient.  यह विधि स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा विश्‍वस्‍तर पर टी.बी. के नियन्‍त्रण के लिये अपनाई गई एक विश्‍वसनीय विधि है, जिसमें रोगी को एक-दिन छोडकर सप्‍ताह में तीन दिन कार्यकर्ता के द्वारा दवाई का सेवन कराया जाता है। This method is used globally by the Health Organization for TB. There is a reliable method adopted for the control of, in which the patient is given medicines by the worker three days a week except one day. डॉट्स विधि के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा...

आपको स्वस्थ रखेंगे हींग/ Asafoetida will keep you healthy

आपको स्वस्थ रखेंगे हींग/ Asafoetida will keep you healthy हींग हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है। हींग बड़ी तीखी और दूर तक सहज ही फैल जाने वाली गंध की स्वामिनी है, जिसकी खुशबू सबका मन मोह लेती है। आइए जानें हींग से कैसे रखें अपने स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त...  Asafoetida protects our health. Asafoetida is the owner of a very pungent and easy-to-spread odor, whose scent captivates everyone. Let's know how to keep your health healthy with asafoetida ... * हिचकी, डकार या उल्टी होने पर केले के गूदे में मटर के दाने बराबर हींग रखकर खाने से वमन, डकार, हिचकी बंद हो जाएगी।  If there is hiccup, belching or vomiting, eating asafetida equal to peas in banana pulp will stop vomiting, belching, hiccups. * जिनकी स्मरण शक्ति कमजोर हो उन्हें दस ग्राम हींग भूनी, बीस ग्राम काला नमक और अस्सी ग्राम बाय-बडंग पीसकर तीनों को मिलाकर रोज थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी के साथ फाँकना चाहिए। याददाश्त दुरुस्त होगी।  Those whose memory power is weak, they should grind ten grams asafetida, twenty grams black s...