युवती के वक्षस्थल /स्तनों की देखभाल Care of the girl's breastplate / breasts
* कभी-कभी स्तनों में हलकी सूजन और कठोरता आ जाती है। मासिक धर्म के दिनों में प्रायः यह व्याधि हुआ करती है, जो मासिक ऋतु स्त्राव बन्द होते ही ठीक हो जाती है। ऐसी स्थिति में गर्म पानी से नैपकिन गीला करके स्तनों को सेकना चाहिए।
Sometimes there is mild swelling and stiffness in the breasts. Often this disease occurs during menstrual days, which is cured as soon as the menstrual secretion stops. In such a situation, the breasts should be moistened by wetting the napkin with warm water.
* गर्भावस्था के दिनों में स्तनों को भली प्रकार धोना, अच्छे साबुन का प्रयोग करना, चुचुकों को साफ रखना यानी चुचुक बैठे हुए और ढीले हों तो उन्हें आहिस्ता से अंगुलियों से पकड़कर खींचना व मालिश द्वारा उन्नत व पर्याप्त उठे हुए बनाना चाहिए, ताकि नवजात शिशु के मुंह में भलीभांति दिए जा सकें। यदि हाथों के सहयोग से यह सम्भव न हो सके तो 'ब्रेस्ट पम्प' के प्रयोग से चुचुकों को उन्नत और उठे हुए बनाया जा सकता है।
During the days of pregnancy, washing the breasts properly, using good soap, keeping the nipples clean, ie when the nipples are sitting and loose, then they should be gently and gently stretched and raised by massage and raised enough to make the newborn Can be given well in the mouth. If this is not possible with the help of hands, the nipples can be upgraded and raised using the 'breast pump'.
* कभी-कभी चुचुकों में कटाव, शोथ या अलसर जैसी व्याधि हो जाती है, इसके लिए थोड़ा सा शुद्ध घी (गाय के दूध का) लें, सुहागा फुलाकर पीसकर इसमें मिला दें। माचिस की सींक की नोक के बराबर गंधक भी मिला लें। इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर मल्हम जैसा कर लें और स्तनों के चुचुक पर दिन में 3-4 बार लगाएं। ताजे मक्खन में थोड़ा सा कपूर मिलाकर लगाने से भी लाभ होता है।
Sometimes there is a disease like erosion, inflammation or ulcer in the nipples, for this, take a little pure ghee (of cow's milk), fluff it up and mix it. Also add sulfur equal to the match tip of the matchbox. Mix all three together and make them like Malham and apply on the nipple of the breasts 3-4 times a day. Applying a little camphor mixed in fresh butter is also beneficial.
सावधानियां Precautions
* किशोरावस्था में जब स्तनों का आकार बढ़ रहा हो, तब तंग अंगिया या ब्रेसरी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि उचित आकार की और तनिक ढीली अंगिया पहनना चाहिए। बिना अंगिया पहने नहीं रहना चाहिए वरना स्तन बेडौल और ढीले हो जाएंगे। ज्यादा तंग अंगिया पहनने से स्तनों के स्वाभाविक विकास में बाधा पड़ती है।
During adolescence, when the size of the breasts is increasing, then one should not use tight camisole or bracelet, but should wear appropriate loose and loose slit of appropriate size. Should not be worn without camisole or else the breasts will become unformed and loose. Wearing more tight camisole hinders the natural development of the breasts.
* भलीभांति शारीरिक परिश्रम करने वाली, हाथों से काम करने वाली किशोर युवतियों के अंग-प्रत्यंगों का उचित विकास होता है और स्तन बहुत सुडौल और पुष्ट हो जाते हैं। प्रायः घरेलू काम जैसे कपड़े धोना, छाछ बिलौना, कुएं से पानी खींचना, बर्तन मांजना, झाड़ू-पोछा लगाना और चक्की पीसना ऐसे ही व्यायाम हैं, जो स्त्री के शरीर के सब अवयवों को स्वस्थ और सुडौल रखते हैं।
Well-grooming, hand-working adolescent girls have proper development of their organs and breasts become very shapely and athletic. Often household chores such as washing clothes, buttermilk, drawing water from wells, cleaning utensils, sweeping and grinding the mill are similar exercises that keep all the ingredients of a woman's body healthy and shapely.
* बच्चे को जन्म देते ही स्तनों का प्रयोग शुरू हो जाता है। स्तन के चुचुकों को भलीभांति अच्छे साबुन-पानी से धोकर साफ करके ही शिशु के मुंह में देना चाहिए। यदि बच्चे को दूध पिलाने के बाद भी स्तनों में दूध भरा रहे तो इस स्थिति में हाथ से या 'ब्रेस्ट पम्प' से, दूध निकाल देना चाहिए। सब प्रयत्न करने पर भी स्तन में कोई व्याधि, सूजन या पीड़ा हो तो शीघ्र ही किसी कुशल स्त्री चिकित्सक को दिखा देना चाहिए।
As soon as the child is born, the use of breasts starts. The nipples of the breast should be thoroughly washed with good soap-water and cleaned and given in the baby's mouth. If milk continues to be filled in the breasts even after feeding the baby, then milk should be removed by hand or with a 'breast pump'. In spite of all efforts, if there is any disease, swelling or pain in the breast, then a skilled gynecologist should be shown soon.
* किसी भी स्थिति में स्तनों पर आघात नहीं लगने देना चाहिए। स्तन में कभी कोई छोटी सी गांठ हो जाए जो कठोर हो और स्तन से दूध की जगह खून आने लगे तो यह स्तन के कैंसर हो सकने की चेतावनी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना जरूरी है।
In any case, the breasts should not be hit. If there is any small lump in the breast which is hard and blood starts coming from the breast instead of milk, then it can be a warning of breast cancer. In such a situation it is necessary to contact the doctor immediately.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda Doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment