अशोक के पेड़ के औषधीय लाभ Medicinal Benefits of Ashoka
स्त्री रोग (Ashoka for Gynecological Problems)
स्त्री की माहवारी में हुई गड़बड़ी जैसे ज्यादा ब्लीडिंग और दर्द में अशोक के पत्ते और छाल से बनी दवा काफी असरदार होती है। पेट के दर्द, मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और गर्भाशय में ऐंठन समेत स्त्री के सभी रोगों में अशोक के पत्ते और छाल से बनी दवाइयां काफी फायदेमंद होती है।
A medicine made from Ashoka's leaves and bark is very effective in disturbing the menstrual period, such as excessive bleeding and pain. Medicines made from Ashoka leaf and bark are very beneficial in all diseases of the woman, including abdominal pain, menstrual pain and uterine cramps.
अशोकारिष्ट स्त्री रोग के इलाज के लिए काफी प्रचलित दवा है। यह गर्भाशय की बिमारियों के लिए टॉनिक है। गर्भपात और अनियमित माहवारी से हुई परेशानी में यह काफी असरदार है। आयुर्वेद में ल्यूकोरिया, सिस्ट और कफ के लिए अशोका के पत्ते और छाल से बनी दवाओं को नियमित रुप से सेवन करने की सलाह दी गई है।
ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम (Ashoka for Blood Circulation System)
अशोक से बनी दवाइयों के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम या रक्त परिसंचरण तंत्र ठीक रहता है और इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम रहता है। इससे हार्ट की मांसपेशियां भी मजबूत रहती है।
Consumption of medicines made from Ashoka keeps the blood circulation system or blood circulation system healthy and reduces the risk of heart diseases. This makes the heart muscles also strong.
किडनी और पेशाब संबधी रोग (Ashoka for Kidney and Urine Related Diseases)
अशोका के पत्तों और छाल से बनी दवाइयों के सेवन से पेशाब संबधी रोग दूर होते हैं। खासकर पेशाब करने के दौरान दर्द, और पेशाब के रास्ते में पथरी होने पर इससे बनी दवाई काफी फायदेमंद होती है। इसके सेवन से किडनी भी ठीक से काम करती है।
Urine diseases are cured by taking medicines made from Ashoka leaves and bark. Especially during urination, pain in the urine and stones in the path of urination are very beneficial. Kidney also works properly due to its intake.
पेचिश (Ashoka for Dysentery)
अशोक के फूल से निकली रस पेचिश और शूल की अचूक दवा है। खासकर अगर पाखाने के साथ खून, आंव और पोटा आ रही है तो अशोक के फूल से निकले रस के सेवन से यह हमेशा के लिए ठीक हो जाती है।
The juice extracted from Ashoka's flower is a good medicine for dysentery and colic. Especially if blood, amoe and pout is coming with the blood, then it is cured forever by taking the juice of Ashoka flower.
बवासीर (Ashoka for Piles)
बवासीर के लिए अशोक के छाल से बनी दवा रामबाण की तरह काम करती है। यह दवा बनाने के लिए 100 ग्राम छाल से बने पाउडर, आधा लीटर पानी और 50 एमएल दूध चाहिए। तीनों को मिला कर तब तक उबालें जब तक कि घोल 100 ग्राम के आसपास बच जाए। रोजाना तीन बार इसके सेवन से बवासीर खत्म हो जाती है।
A medicine made from Ashoka's bark works like a panacea for piles. To make this medicine, a powder made from 100 grams of bark, half a liter of water and 50 mL of milk is needed. Mix all three and boil until the solution remains around 100 grams. Piles ends by taking it thrice daily.
दर्द (Ashoka for Pain)
अशोक के पत्ते और छाल के अर्क में दर्द निवारक गुण होता है। छाल को पीस कर लेप लगाने से चोट और किसी भी तरह के दर्द में आराम मिलती है।
Ashoka leaf and bark extracts have pain relieving properties. Applying a paste on the bark provides relief in injury and any kind of pain.
त्वचा संबधी समस्या (Ashoka for Skin Problems)
अशोक के पत्ते और छाल से बने पेस्ट या जूस लगाने से त्वचा में रौनक आती है। अगर स्किन में जलन हो तो भी इसे आजमाएं, काफी ठंढक मिलेगी। यह शरीर से विषैले पदार्थों (Toxins) को बाहर निकालती है और खून को साफ करती है। स्किन एलर्जी में भी यह काम करती है।
Applying a paste or juice made of Ashoka leaf and bark, gives a glow to the skin. If there is a burning sensation in the skin, try it, it will get quite frosty. It removes toxins from the body and cleans the blood. It also works in skin allergies.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment