अशोक (Ashoka)
अ-शोक यानि कोई शोक नहीं। संस्कृत में अशोक का अर्थ होता है जो शोक या दुख नहीं दे और यह अर्थ अशोक के पेड़ (Ashoka or Saracaka Indica) के औषधीय गुणों से प्रमाणित हो चुका है। भारतीय संस्कृति और परंपरा में यह एक पवित्र वृक्ष माना गया।
No mourning means no mourning. In Sanskrit, Ashoka means one who does not give grief or sorrow and this meaning has been attested by the medicinal properties of Ashoka tree (Ashoka or Saracaka Indica). It was considered a sacred tree in Indian culture and tradition.
गृह प्रवेश हो या घर में कोई शुभ कार्य अशोक के पत्ते घर में टांगे जाते हैं। इस पवित्र वृक्ष का पौराणिक महत्व रामायण काल से ही है। भगवान राम की पत्नी सीता को जब राक्षस रावण उठा कर लंका ले गया था तो सीता को लंका में अशोक के वृक्ष के नीचे ही रखा था, जो अशोक वाटिका के नाम से प्रसिद्ध है।
Be it a house entrance or any auspicious work in the house, Ashoka leaves are hung in the house. The mythological significance of this sacred tree is from the Ramayana period itself. When the demon Ravana was taken to Lanka by Sita, the wife of Lord Rama, Sita was kept in Lanka under the Ashoka tree, which is famous as Ashoka Vatika.
कहा जाता है कि भगवान बुद्ध का जन्म भी अशोक वृक्ष के नीचे ही हुआ था। यही वजह है कि दुनिया के सभी बौद्ध विहारों में अशोक के वृक्ष लगाए गए हैं। हिन्दू मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठानों के लिए अशोक के पेड़ लगाए जाते हैं।
It is said that Lord Buddha was also born under the Ashoka tree. This is the reason why Ashoka trees have been planted in all Buddhist viharas of the world. Ashoka trees are also planted in Hindu temples for religious ceremonies.
अशोक के पत्ते और फूल काफी सुंदर और आकर्षक होते हैं। फूल पहले पीले और पकने के बाद एकदम सुर्ख लाल हो जाते हैं। यही वजह है कि अशोक के पेड़ को प्रेम को प्रतीक भी कहा गया है। प्रेम के ईश्वर भगवान कामदेव को अशोक के फूल काफी पसंद थे और उन्होंने प्रेम और काम के लिए जिन पांच फूलों की चर्चा की है उसमें अशोक के फूल भी शामिल हैं।
Ashoka leaves and flowers are quite beautiful and attractive. The flowers first become yellow and after ripening become very ruddy red. This is the reason why the Ashoka tree has also been called the symbol of love. The God of love, Lord Kamadev loved Ashoka flowers and the five flowers he has discussed for love and work include Ashoka flowers.
अशोक के पेड़ का बॉटनिकल नाम Saracaka Indica है। आयुर्वेदिक चिकित्सा में अशोक के पत्ते, छाल का सबसे ज्यादा महत्व है। अशोक के पत्ते और छाल से स्त्री रोग की सबसे ज्यादा दवाईयां बनती हैं।
The botanical name of the Ashoka tree is Saracaka Indica. Ashok leaves, bark are of paramount importance in Ayurvedic medicine. Ashoka leaves and bark make the most medicines for gynecology.
चरक संहिता (100 एडी) में अशोक से बनी दवाईयों को गर्भाशय की बीमारी, स्त्री रोग और दर्द में खाने की सिफारिश की गई है। पेशाब में जलन, पेशाब के रास्ते में दर्द, पेशाब के रास्ते से खून आना, पेशाब में पथरी, गर्भाशय में ब्लीडिंग, गर्भाशय में दर्द, माहवारी में गड़बड़ी, ल्यूकोरिया समेत स्त्रियों के कई सारे रोगों के इलाज में अशोक के पत्ते और छाल से बनी दवाइयां रामबाण की तरह काम करती हैं।
Charaka Samhita (100AD) recommends eating Ashoka medicines for uterine disease, gynecology and pain. Burning urine, pain in the way of urination, bleeding through urine, stones in the urine, bleeding in the uterus, pain in the uterus, disturbances in menstruation, treatment of many diseases of women including leucorrhea made from ashoka leaves and bark Medicines work like a panacea.
इसके अलावा बवासीर, डायबिटीज, डिस्पेशिया, अपच, खून में गड़बड़ी, चोट, ट्यूमर, सूजन, अल्सर, जहरीले कीड़ों के काटने समेत त्वचा संबधी कई तरह की बीमारियों में अशोक के पेड़ से बनी दवाईयां काफी असरदार होती हैं।
Apart from this, medicines made from Ashoka tree are very effective in many skin related diseases including hemorrhoids, diabetes, dyspepsia, indigestion, blood disturbances, injuries, tumors, inflammation, ulcers, poisonous insect bites.
अशोक के पेड़ की सूखी छाल में टेनिन (Tannins), स्टीरोल (Sterol), केटेकोल (Catechol) और कई ऑर्गेनिक कैल्शियम कंपाउड होते हैं। छाल में एल्यूमुनियम, स्ट्रोनियम, कैल्शियम, आइरन, मैग्नीशियम, फॉस्फेट, पोटैशियम, सोडियम और सिलिका भी पाई जाती है।
The dry bark of Ashoka tree contains tannins, sterol, catechol and many organic calcium compounds. The bark also contains alunium, stronium, calcium, iron, magnesium, phosphate, potassium, sodium, and silica.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment