एसिडिटी का उपचार Treatment of acidity
उपचार - 1:Treatment - 1:
रात को 1 गिलास पानी में 2 चम्मच सौंफ डालकर उबाल ले, सुबह छानकर उसमे 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने से एसिडिटी शीघ्र नियंत्रित होती है.
Boil 2 spoons of fennel in 1 glass of water at night, filter it in the morning and mix 1 teaspoon of honey in it and drink it. Acidity is controlled quickly.
उपचार - 2:Treatment - 2:
भोजन करते समय नीम्बू पानी पीते रहने से एसिडिटी को दूर किया जा सकता है.
Acidity can be overcome by drinking lemon water while eating.
उपचार - 3:Treatment - 3:
प्रतिदिन सुबह उठकर 1-2 गिलास पानी पीने से भी एसिडिटी में राहत मिलती है
Getting up every morning and drinking 1-2 glasses of water also gives relief in acidity.
उपचार - 4:Treatment - 4:
1 गिलास छाछ में 20-25 ग्राम हरे धनिये का रस मिलाकर पीने से एसिडिटी, बदहजमी से राहत मिलती है.
Mixing 20-25 grams of green coriander juice in 1 glass of buttermilk provides relief from acidity, indigestion.
उपचार - 5:Treatment - 5:
केला, तरबूज, पपीता और ककड़ी का रस एसिडिटी में राहत देता है.
Banana, melon, papaya and cucumber juice give relief in acidity.
उपचार - 6:Treatment - 6:
दिन में 5-6 बार, 3-4 तुलसी के पत्ते चबाकर खाने से भी एसिडिटी में लाभ होता है.
Chewing 3-4 basil leaves 5-6 times a day also helps in acidity.
उपचार - 7:Treatment - 7:
अचार, सिरका, तला हुआ भोजन, मिर्च_मसाले, चाय_कॉफी, धूम्रपान आदि के प्रयोग से एसिडिटी ज्यादा होती है, इनका परहेज करे
Acidity is high by the use of pickles, vinegar, fried foods, chili_massels, tea_coffee, smoking etc., avoid them
उपचार - 8:Treatment - 8:
एसिडिटी में आंवले के रस, अथवा पुदीने के रस का सेवन काफी उत्तम औषधि है.
Eating Amla juice, or mint juice is a very good medicine in acidity.
उपचार - 9:Treatment - 9:
3 ग्राम इलायची और 5 ग्राम लौंग का पाउडर बना कर, भोजन के बाद चुटकी भर चूर्ण मुह में रखकर चूसने से एसिडिटी भी नही होती और मुह की दुर्गंध में भी राहत मिलती है.
Sucking 3 grams of cardamom and 5 grams clove powder, keeping a pinch of powder in the mouth after meals does not cause acidity and also provides relief in bad smell of mouth
उपचार - 10:Treatment - 10:
भोजन के बाद छोटी सी गुड़ की डली मुह में रखकर चूसने से एसिडिटी से राहत मिलती है
Sucking small jaggery nuggets in the mouth after meals relieves acidity
Comments
Post a Comment