टेसू से विभिन्न रोगों में उपचार Treatment in various diseases with Tesu
मिर्गी :
4 से 5 बूंद टेसू की जड़ों का रस नाक में डालने से मिर्गी का दौरा बंद हो जाता है।
Epilepsy attack is stopped by pouring 4 to 5 drops juice of Tesu roots in the nose.
गलगण्ड (घेंघा) रोग :Mumps (goitre) disease:
टेसू की जड़ को घिसकर कान के नीचे लेप करने से गलगण्ड मिटता है।
Grinding the root of tesu and applying it under the ear, eradicates mumps.
सूजन :
टेसू के फूल की पोटली बनाकर बांधने से सूजन नष्ट हो जाती है।
Swelling is destroyed by tying a packet of Tesu flower.
सन्धिवात (जोड़ों का दर्द) :Arthritis (joint pain):
टेसू के बीजों को बारीक पीसकर शहद के साथ दर्द वाले स्थान पर लेप करने से संधिवात में लाभ मिलता है।
Finely grind the seeds of tesu and apply it on the painful area with honey, it provides relief in rheumatism.
टेसू के
पत्तों की पोटली बांधने
से बंदगांठ में लाभ मिलता है।
टेसू के जड़ की तीन से पांच ग्राम छाल को दूध के साथ पीने से बंदगांठ में लाभ होता है।
Tying a bundle of tesu leaves provides benefit in bandh.
Drinking three to five grams of bark of Tesu root with milk is beneficial in colic.
आंखों के
रोग :
टेसू की ताजी जड़ का 1 बूंद रस आंखों में डालने से आंख की झांक, खील, फूली मोतियाबिंद तथा रतौंधी आदि प्रकार के आंखों के रोग ठीक हो जाते हैं।
By applying one drop juice of fresh root of Tesu in the eyes, eye peels, bruises, bloating cataract and night blindness etc. are cured.
नकसीर (नाक से खून आना) :Hemorrhage (nosebleed):
टेसू के 5 से 7 फूलों को रात भर ठंडे पानी में भिगोएं। सुबह के समय में इस पानी से निकाल दें और पानी को छानकर उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पी लें इससे नकसीर में लाभ मिलता है।
Soak 5 to 7 flowers of tesu in cold water overnight. Remove from this water in the morning and after filtering the water and adding a little sugar into it, drink it, it provides relief in hemorrhage.
अफारा (पेट में गैस बनना) :Afara (stomach gas):
टेसू की छाल और शुंठी का काढ़ा 40 मिलीलीटर की मात्रा सुबह और शाम पीने से अफारा और पेट का दर्द नष्ट हो जाता है।
Drinking 40 ml decoction of Tesu's bark and dry ginger is useful to cure epilepsy and stomachache.
Comments
Post a Comment