नींबू से विभिन्न रोगों में उपचार Treatment in various diseases with lemon
बुखार :fever :
नींबू जम्भीरी का रस पानी और चीनी के साथ मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
Mixing lemon jambiri juice with water and sugar is beneficial.
स्कर्वी :Scurvy:
नींबू जम्भीरी का 2-6 मिलीलीटर रस को पीने से लाभ मिलता है।
Drinking 2-6 ml juice of lemon jambhiri is beneficial.
तूतिया के जहर पर :On the poison of strings:
जम्भीरी नींबू के रस में शक्कर (चीनी) को डालकर पिलाने से तूतिया के जहर में आराम मिलाता है।
Putting sugar (sugar) in the juice of jambhiri lemon and drinking it provides relief in the poison of tutia.
अम्लपित्त (एसिडिटीज) :Acidity:
जम्भीरी नींबू के रस को शाम के दौरान पीने से अम्लपित्त में राहत मिलती
Drinking the juice of jambhiri lemon during the evening relieves acidity
त्वचा के रोग :Skin diseases:
नींबू जम्भीरी के तेल को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर खुजली और फोड़े फुन्सियों पर लगाने से लाभ पहुंचता है।
Mixing lemon jambili oil with glycerin and applying on itching and boils pimples is beneficial.
खुजली :itching :
नींबू जम्भीरी के रस में गन्धक मिलाकर गीली खुजली पर लगाने से अच्छा आराम मिलता है।
Mixing sulfur in the juice of lemon jambhiri and applying on wet itching provides good relief.
गठिया (जोड़ों के दर्द) :Arthritis (joint pain):
जम्भीरी या कागजी नींबू का रस निकालकर शर्बत बनाकर रोजाना सुबह-शाम पीने से गठिया का रोग ठीक होता है।
Make juice by extracting the juice of jambhiri or kagji lemon and drinking it twice a day daily, it cures arthritis.
Comments
Post a Comment