अनन्नास Pineapple
भारत में जुलाई से नवंबर के मध्य अनन्नास काफी मात्रा में मिलता है। अनन्नास मूलत: ब्राजील का फल है, जो प्रसिद्ध नाविक कोलम्बस अपने साथ यूरोप लेकर आया था। भारत में इस फल को पुर्तगाली लोग लेकर आये थे। अनन्नास के पेड़ के पत्ते केवड़े के पत्तों के समान होते हैं। यह पेड़ अधिकतर खेतों या सड़कों के एक ओर उगता है। अनन्नास के पेड़ के मध्य भाग में फल लगते हैं। इस वृक्ष पर काटें होते हैं। अनन्नास की डालियां काटकर बो देने से उग आती हैं। अनन्नास का रंग कुछ कुछ पीला और लाल होता है।
Pineapple is found in abundance in India from July to November. Pineapple is basically the fruit of Brazil, which brought the famous sailor Columbus to Europe. The Portuguese brought this fruit to India. The leaves of the pineapple tree are similar to the leaves of kevda. This tree mostly grows on one side of fields or roads. Fruits grow in the central part of the pineapple tree. There are cuts on this tree. Pineapple branches grow by cutting and sowing. The color of pineapple is slightly yellow and red.
इसका मुरब्बा बनाया जाता है। अनन्नास का फल बहुत स्वदिष्ट होता है। इसके बीच का भाग हानिकारक होता है। इसलिए उसे खाते समय निकाल देना चाहिए। यदि भूल से उसे खाने में आ गया हो तो तुरंत प्याज, दही और शक्कर खाना चाहिए। उपवास के समय अनन्नास का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे यह विष के जैसा असर करता है। गर्भवती स्त्रियों के लिए भी अनन्नास हानिकारक होता है।
Its jam is made. The fruit of pineapple is very special. Its middle part is harmful. Therefore, it should be removed while eating. If you have ingested it by mistake, onion, curd and sugar should be eaten immediately. Pineapple should not be used during fasting. This makes it look like poison. Pineapple is also harmful for pregnant women.
विभिन्न भाषाओं में नाम : Names in different languages:
संस्कृत अनन्नास या कौतुकसंज्ञक, बहुनेत्र। हिंदी. अनन्नास, सफरी। गुजराती अनन्नास। मराठी अनन्नास। कर्नाटकी अनासु या हनासु। तमिल पारोंगलतालेतु। तैलगू पारोंगलतालेतु, पारेंगी पेलकायि। मलयलम अनन्नास। बंगाली आनारस। लैटिन अननासा सेढ़िवा अग्रेजी पाइन एपल।
Comments
Post a Comment