अनन्नास से विभिन्न रोगों में सहायक और फायदे बड़े Pineapple is helpful and beneficial in various diseases
फुन्सियां : Pimples:
अनन्नास का गूदा फुन्सियों पर लगाने से लाभ होता है।
Applying pineapple pulp on pimples is beneficial.
मोटापा होने पर :In case of obesity:
प्रतिदिन अनन्नास खाने से स्थूलता नष्ट होती है, क्योंकि अनन्नास वसा (चर्बी) को नष्ट करता है।
Eating pineapple daily helps to eliminate fatness, because pineapple destroys fat.
अम्लपित्त की विकृति :Acidity of the acidity:
अनन्नास को छीलकर बारीक-बारीक टुकड़े करके, उनपर कालीमिर्च का चूर्ण डालकर खाने से अम्लपित्त की विकृति नष्ट होती है।
Peeling pineapple and chopping it finely, adding black pepper powder on them, eating them destroys acidosis.
खून की कमी (रक्ताल्पता) :Blood deficiency (anemia):
यदि शरीर में खून की कमी हो तो अनन्नास खाने व रस पीने से बहुत लाभ होता है। अनन्नास से रक्तवृद्धि होती है और पाचन क्रिया तीव्र होने से अधिक भूख लगती है।
If there is lack of blood in the body, eating pineapple and drinking juice is very beneficial. Pineapple leads to increase in blood pressure and increases appetite due to intensifying digestion.
बच्चों के पेट में कीडे़ होने पर :In children with stomach bug:
कुछ दिनों तक सुबह-शाम अनन्नास का रस पिलाएं। इससे कीडे़ शीघ्र नष्ट होते हैं।
Drink pineapple juice in the morning and evening for a few days. This kills the insects quickly.
गुर्दे की पथरी :Kidney stones:
अनन्नास खाने व रस पीने से बहुत लाभ होता है।
Eating pineapple and drinking juice is very beneficial.
आंतों से अम्लता का निष्कासन :Removal of acidity from the intestines:
अनन्नास के रस में अदरक का रस और शहद मिलाकर सेवन करने से आंतों से अम्लता का निष्कासन होता है।
Taking ginger juice and honey mixed with pineapple juice removes acidity from the intestines.
स्मरणशक्ति :Memory:
अनन्नास के रस के सेवन से स्मरणशक्ति विकसित होती है।
Memory of memory is developed by consuming pineapple juice.
टांसिल का बढ़ना :Increase of tonsils:
टांसिल के बढ़ जाने पर अनन्नास का जूस गर्म करके पीना चाहिए।
Pineapple juice should be heated and drunk after increasing tonsils.
गले के रोग में :In throat diseases:
अनन्नास का रस पीने से गले की सूजन और तालुमूल प्रदाह (तालु की जलन) समाप्त हो जाती है। गले के अलग-अलग रोगों में अनन्नास का रस पीने से बहुत लाभ मिलता है।
Drinking pineapple juice ends swelling and inflammation of the throat (irritation of the palate). Drinking pineapple juice is very beneficial in different diseases of the throat.
तुंडिका शोथ (टांसिल) :Tundica inflammation (tonsils):
अनन्नास का रस पीने से टांसिलों की सूजन का दर्द समाप्त होता है।
The pain of swelling of tonsils ends by drinking pineapple juice.
घमौरियों के होने पर :In case of prickly heat:
अनन्नास का गूदा घमौरियों पर लगाने से लाभ होता है।
Applying pineapple pulp on prickly heat is beneficial.
पेशाब में जलन :Burning in urine:
अनन्नास का रस व शर्बत पीने से पेशाब में जलन की विकृति खत्म होती है। Drinking pineapple juice and syrup ends the pathology of burning sensation in urine.
एलर्जी :Allergies:
अनन्नास का रस एलर्जी वाले स्थान पर लगाने और पीने से लाभ होता है।
Applying pineapple juice to the allergic place and drinking is beneficial.
दांतों का दर्द :Toothache:
पके हुए अनन्नास का रस निकालकर उसके रस को रूई में भिगोकर मसूढ़ों पर लगाने से दांतों का दर्द नष्ट होता है।
By soaking ripe pineapple juice and soaking its juice in cotton and applying it on the gums, it ends toothache.
कब्ज :Constipation:
अनन्नास के कच्चे फल का रस 40 से लेकर 80 मिलीलीटर तक की मात्रा में सेवन करने से मल आसानी से निकल जाता है।
Taking 40 to 80 ml juice of raw pineapple fruit removes stool easily.
कैन्सर (कर्कट) रोग :Cancer (cancer) disease:
अनन्नास का रस 1 गिलास रोजाना सुबह-शाम पीने से शरीर के अंदर के एक-एक अस्वस्थ तन्तु स्वस्थ हो जाते हैं तथा शरीर हर तरह से रोगों से मुक्त हो जाता है।
Drinking 1 glass of pineapple juice daily in the morning and evening makes every unhealthy fiber inside the body healthy and the body gets rid of diseases in every way.
गर्भपात (गर्भ का न ठहरना) :Abortion (abortion of the womb):
कच्चे अनन्नास का रस बार-बार अधिक मात्रा में पीने से गर्भपात हो जाता है।
Drinking plenty of raw pineapple juice again and again causes miscarriage.
जलोदर (पेट में पानी की अधिकता) होना :Ascites (excess water in the stomach):
अनन्नास के पत्तों के काढ़े में बहेड़ा और छोटी हरड़ का चूर्ण मिलाकर देने से दस्त और मूत्र साफ होकर, जलोदर में आराम होता है।
Mixing the powder of jiggery and small myrobalan in the decoction of pineapple leaves gives relief in diarrhea and urine, as well as ascites.
कामला (पीलियां) :Kamala (jaundice):
अनन्नास के पके फलों के 10 मिलीलीटर रस में हल्दी चूर्ण 2 ग्राम और मिश्री तीन ग्राम मिलाकर सेवन करने से कामला रोग में लाभ होता है। अनन्नास का रस पीलिया रोग को दूर करता है।
Consuming 10 ml juice of ripe pineapple fruit mixed with 2 grams turmeric powder and three grams sugar candy is beneficial in Kamala disease. Pineapple juice cures jaundice.
बुखार :Fever:
अनन्नास फलों का रस देने से अथवा 20 मिलीलीटर रस में शहद मिलाकर पिलाने से, पसीना आता है, मूत्र खुलकर आता है और बुखार का वेग कम हो जाता है।
By giving juice of pineapple fruit or by mixing honey in 20 ml juice, sweating, urine comes open and the velocity of fever decreases.
Comments
Post a Comment