अमलतास से बवासीर रोग में सहायक Helpful in piles with piles
10 ग्राम अमलतास की फलियों का गूदा, 6 ग्राम हरड़ और 10 ग्राम मुनक्का (काली द्राक्ष) को पीसकर 500 मिलीलीटर पानी में पकायें। जब यह आठवां हिस्सा शेष बचे तो उतारकर रख दें। इस काढ़े को प्रतिदिन सुबह के समय देना चाहिए। 4 दिन में ही असर दिखाई देता है। रक्त-पित्त यानी नस्कोरे फूटकर खून बहने, पेशाब साफ न होने और बुखार में भी यह काढ़ा दिया जाता है। इससे दस्त साफ होकर भूख भी लगती है।
Grind 10 grams pulp of pudding bean, 6 grams myrabalan chebulie and 10 grams dry grapes (black grapes) and cook it in 500 ml water. When the eighth part remains, keep it aside. This decoction should be given daily in the morning. The effect is seen in 4 days only. This decoction is also given in the bile of blood bile, which causes bleeding, loss of urine and fever. This clears the diarrhea and also causes hunger.
अमलतास का काढ़ा बनाकर उसमें सेंधानमक और घी मिलाकर उस काढ़ा को पीने से खून का बहना बंद होता है तथा रोग ठीक होता है। अमलतास का गूदा 40 ग्राम 400 मिलीलीटर पानी के साथ मिट्टी के बर्तन में पकायें। पानी का रंग लाल होने पर उसे उतारकर छान लें और उसके पानी में सेंधानमक 6 ग्राम तथा गाय का घी 20 ग्राम मिलाकर ठण्डा करके पीयें। इसे पीने से 3 से 4 दिन में ही खूनी बवासीर में खून का गिरना बंद हो जाता है।
Make a decoction of pudding pipe, mix rock salt and ghee in it and drink that decoction, it stops bleeding and cures the disease. Cook 40 grams pulp of pudding pipe with 400 ml water in an earthen pot. When the water is red in color, filter it and mix 6 grams of rock salt in it and 20 grams of cow's ghee and cool it. By drinking it, blood stops in bloody piles within 3 to 4 days.
Comments
Post a Comment