अमलतास से पेट के विभिन्न रोगों में सहायक Helpful in various diseases of stomach due to pudding
दस्त साफ होने के लिए : To cure diarrhea:
10 ग्राम अमलतास की फलियों का गूदा और 5 ग्राम हर्र (रंगाई के काम में आने वाली) की छाल को 500 मिलीलीटर पानी में अष्टमांश काढ़ा बनाकर उसमें शक्कर डालकर देना चाहिए।
10 grams pulp of amalatus bean and 5 grams of bark of harra (used for dyeing) should be made after adding eightteen decoction in 500 ml water.
पेट दर्द : Stomachache:
पेट दर्द और गैस में अमलतास के गूदे को बच्चों की नाभि के चारों ओर लेप करने से लाभ होता है। अमलतास के 25 ग्राम गूदे में थोड़ा-सा नमक मिला लें, फिर इसे गाय के पेशाब में पीसकर पेट के ऊपर लेप करने से दर्द में लाभ होता है। थोड़ी-सी मात्रा में अमलतास के गूदे का प्रयोग करने से आराम होता है। पेट दर्द और अफारे में अमलतास की मज्जा को पीसकर बच्चों की नाभि के चारों ओर लेप करने से लाभ होता है। अमलतास के फल के गूदे को मुनक्का के साथ पीसकर लेने से पेट साफ हो जाता है।
Applying pulp of pudding pipe in the stomach and around the navel of children is beneficial. Mix a little salt in 25 grams pulp of Amlatas, then grind it in cow's urine and apply it on the stomach, it provides relief in pain. Using a small quantity of pulp of pudding pipe provides relief. Grinding marrow of pudding pipe and applying it around the navel of children is beneficial. Grind pulp of pudding pipe tree with dry grapes and take, it clears the stomach.
अर्दित (यह एक प्रकार का वायु रोग है जिसमें रोगी का मुंह टेढ़ा हो जाता है) :Ardit (This is a type of wind disease in which the mouth of the patient becomes crooked):
अमलतास के 10-15 पत्तों को गर्म करके उनकी पुल्टिस बांधने से सुन्नवात, गठिया (जोड़ों का दर्द) और अर्दित में फायदा होता है। वात वाहिनियों के आघात से उत्पन्न अर्दित एवं वात रोगों में अमलतास के पत्तों का रस पिलाने से लाभ होता है। अमलतास के पत्तों का रस पक्षाघात से पीड़ित स्थान पर मालिश करने से भी लाभ होता है।
By heating 10-15 leaves of Amtalas and tying their chloasma, it helps in numbness, arthritis (joint pain) and Ardit. Drinking the juice of pudding leaves is beneficial in ardent and rheumatic diseases arising from the trauma of the airways. Massaging the juice of pudding leaves at the place affected by paralysis is also beneficial.
उदावर्त (पेट की अन्तड़ियों का सही ढंग से काम न करना) :Urticaria (stomach ulcers do not work properly):
4 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे के पेट में यदि जलन तथा उदावर्त रोग से पीड़ित हो तो उसे अमलतास की मज्जा को 2-4 नग मुनक्का के साथ देना चाहिए।
If a child from 4 years to 12 years is suffering from burning sensation in the stomach and due to reflux disease, he should give the marrow of pudding pipe with 2-4 pieces of dry grapes.
विरेचन (दस्त लाने वाला) : Purgation:
अमलतास के फल का गूदा सर्वश्रेष्ठ मृदु विरेचक है। यह बुखार की अवस्था में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है। अमलतास के फल का 15-20 ग्राम गूदे को मुनक्का के रस के साथ देने से उत्तम विरेचन होता है।
The pulp of the fruit of pudding is the best soft detector. It is given to children and pregnant women in the state of fever. Giving 15-20 grams of pulp of Amlatus fruit with grapefruit juice leads to better purgation.
Comments
Post a Comment