इन समस्याओं में फायदेमंद है काली मिर्च (Benefits of Black Pepper for Health)
कैंसर (Cancer):-
काली मिर्च कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन के, फ्लैवोनॉयड्स कारोटेन्स व अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो कैंसर और विशेषकर स्तन कैंसर जैसी समस्याओं से सुरक्षित रखता है।
Black pepper prevents serious diseases like cancer. It has the properties of vitamin C, vitamin K, flavonoids, carotenes and other anti-oxidants, which protects against problems such as cancer and especially breast cancer.
अपच और दस्त (Indigestion and Diarrhea):-
अपच, दस्त, कब्ज आदि को दूर करने के लिए काली मिर्च श्रेष्ठ औषधि है। काली मिर्च के सेवन से हाइड्रोक्लोरिक एसिड संतुलित रहता है। यह एसिड पेट की पाचन क्रिया स्वस्थ रखता है, जिससे भोजन सामग्री को पचाने में सहायता मिलती है।
Black pepper is the best medicine to remove indigestion, diarrhea, constipation etc. The consumption of black pepper keeps hydrochloric acid balanced. This acid keeps the digestion of the stomach healthy, which helps in digesting food material.
वजन कम करना (Lose Weight):-
काली मिर्च का नियमित रूप से सेवन करने पर वजन कम किया जा सकता है। इसमें फाइटोन्यूट्रीसियंस होता है, जो वसा (Fat) की परत को काटने में मदद करता है और शरीर में ज्यादा वसा जमा होने से रोकता है।
Weight loss can be achieved by regularly consuming black pepper. It contains phytonutriacion, which helps in cutting the fat layer and prevents the accumulation of excess fat in the body.
पेट में गैस (Gastric problem):-
काली मिर्च में वातहर गुण होता है, जो पेट में गैस जैसी समस्या को दूर रखता है। इसके अलावा काली मिर्च का सेवन, पेट फूलना या पेट दर्द जैसी परेशानी में भी लाभदायक होता है।
Black pepper has carminative properties, which keeps away problems like gas in the stomach. Apart from this, consuming black pepper is also beneficial in problems like flatulence or stomach ache.
गला बैठना (Sore Throat):-
काली मिर्च के चूर्ण को घी और मिश्री में मिलाकर सेवन करने से बंद गला या गले में खराश जैसी परेशानी दूर हो जाती हैं। काली मिर्च के 8 या 10 दानों को पानी में उबालें और उबले हुए पानी से गरारे करें, ऐसा करने से गले का संक्रमण या गले के इन्फेक्शन में आराम मिलता है।
Taking black pepper powder mixed with ghee and sugar candy ends the problems like sore throat or sore throat. Boil 8 or 10 grains of black pepper in water and gargle with boiled water, doing so provides relief in throat infection or throat infection.
त्वचा रोग (Skin Disease):-
काली मिर्च के चूर्ण को घी में मिलकर लेप तैयार करें। इस लेप को शरीर के दाद- फोड़ा, फुंसी, चकत्ते के निशान पर लगाएं। ऐसा करने से दाद- फोड़ा, फुंसी, चकत्ते आदि त्वचा रोगों में लाभ होता है।
Prepare a paste by mixing black pepper powder in ghee. Apply this paste on the marks of body ringworm, pimples, rashes. By doing this, there are benefits in skin diseases like ringworm, pimples, rashes etc.
खांसी- जुकाम (Common Cold):-
काली मिर्च को दूध में गरम करने पीने से जुकाम दूर होता है। काली मिर्च के एक बीज से शुरू करके रोज एक बढ़ाते हुए पंद्रह तक और पंद्रह दिन बाद एक कम करते हुए सेवन करें। ऐसा करने से जुकाम- खांसी एक महीने में खत्म हो जाएगी। या फिर काली मिर्च चूर्ण और शहद को समान मात्रा में मिलाकर दिन में 3 से 4 बार खाएं।
Taking black pepper hot in milk cures cold. Start with one seed of black pepper and increase it daily by fifteen, and after fifteen days, reduce it by one. Doing this will cure the common cold and cough in a month. Or, mix equal quantity of black pepper powder and honey and eat it 3 to 4 times a day.
पेट में कीड़े (Stomach worms):-
पेट में कीड़े की समस्या से परेशानी होने पर काली मिर्च और किशमिश 2 से 3 बार चबाकर खाएं। इसके अलावा छाछ में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर पीने से भी पेट के कीड़े मर जाते हैं।
If you have problems with stomach worms, chew black pepper and raisins 2 to 3 times. Apart from this, drinking black pepper powder mixed with buttermilk also kills stomach worms.
दांतों की समस्या (Dental problem):-
यदि दांतों से जुड़ी समस्या जैसे पायरिया, कमजोर दांत आदि से परेशान हैं, तो काली मिर्च के चूर्ण को नमक में मिलाकर मंजन करें या दांतों पर लगाएं। ऐसा करने से दांतों से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है।
If you are troubled by teeth related problems like pyorrhea, weak teeth, etc., then mix black pepper powder in salt or apply it on the teeth. By doing this, the problem related to teeth is removed.
गठिया (Gout):-
गठिया के रोग में भी काली मिर्च बहुत लाभदायक साबित होती है। काली मिर्च को तिल के तेल में गर्म करके मांसपेशियों की मालिश करने से गठिया रोग में आराम मिलता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
Black pepper also proves very beneficial in arthritis. Massaging the muscles by heating black pepper in sesame oil provides relief in arthritis and strengthens the muscles.
आंखों की समस्या (Eye Problem):-
काली मिर्च का इस्तेमाल आंखों की शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। काली मिर्च के चूर्ण को देशी घी में मिला कर सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और साथ ही आंखों के कई रोगों से भी छुटकारा मिलता है।
Black pepper is also used to increase eye power. Consuming black pepper powder mixed with native ghee increases the eyesight and also gets rid of many diseases of the eyes.
Comments
Post a Comment