अमलतास से विभिन्न त्वचा से सम्बंधित रोगों में सहायक Amlatas helpful in various skin related diseases
अमलतास से विभिन्न त्वचा से सम्बंधित रोगों में सहायक Amlatas helpful in various skin related diseases
त्वचा से सम्बंधित रोग : Skin related diseases:
अमलतास के पत्तों को सिरके में पीसकर बनाए लेप को चर्म रोगों यानी दाद, खाज-खुजली, फोड़े-फुंसी पर लगाने से रोग दूर होता है। यह प्रयोग कम से कम तीन हफ्ते तक अवश्य करें। अमलतास के पंचांग (पत्ते, छाल, फूल, बीज और जड़) को समान मात्रा में लेकर पानी के साथ पीसकर लेप बना लें। इस लेप को लगाने से त्वचा सम्बंधी उपरोक्त रोगों में लाभ मिलता है। अमलतास, कनेर और मकोय के पत्ते बराबर मात्रा में लेकर मट्ठे के साथ पीसकर लेप बनाकर लगाने से त्वचा के रोग में आराम होता है।
कुष्ठ (कोढ़) :Leprosy (leprosy):
अमलतास के पत्तों को पीसकर बना लेप अथवा अमलतास के अंकुरों के रस का लेप कुष्ठ, दाद, खाज-खुजली और विचर्चिका (खुजली) के चकत्तों पर लगाने से लाभ होगा। अमलतास के पत्तों को सिरके के साथ पीसकर कुष्ठ के जख्मों पर लगाने से आराम आता है। अमलतास की 15-20 पत्तियों से बना लेप कुष्ठ का नाश करता है।
Applying a paste made from the leaves of Amtalas or the juice of Amalatus seedlings on the leprosy, ringworm, itching and itching, will be beneficial. Grind the leaves of pudding pipe with vinegar and apply it on leprosy wounds. A paste made from 15-20 leaves of Amaltas destroys leprosy.
अमलतास की जड़ का लेप कुष्ठ रोग के कारण हुई विकृत त्वचा को हटाकर जख्म वाले स्थान को ठीक कर देता है। अमलतास के पत्तों को पीसकर लेप करने से कुष्ठ, चकत्ते, दाद, खाज आदि चर्म रोगों में लाभ होता है तथा कब्ज भी दूर होती है।
The paste of the root of Amlatas removes the deformed skin caused by leprosy and cures the wound. Applying ground leaves of pudding pipe is beneficial in skin diseases like leprosy, rashes, shingles, scabies and constipation also.
शरीर में सूजन :Swelling in the body:
लगभग 20 ग्राम की मात्रा में अमलतास के ताजे फूल और 3 ग्राम की मात्रा में भुना हुआ सुहागा लेकर उसको हल्के गर्म पानी के साथ सुबह और शाम को देने से यकृत और प्लीहा वृद्धि के कारण पैदा होने वाली सूजन दूर हो जाती है।
Taking about 20 grams of fresh flowers of pudding and 3 grams of roasted icing with lukewarm water in the morning and evening, eliminates swelling due to liver and spleen enlargement. .
चालविभ्रम (लंगड़ाकर चलना) : Chalabhrambh (walking limp):
लुढ़ककर चलने वाले रोगी को अमलतास के पत्तों का रस 100 से 200 मिलीलीटर सुबह-शाम सेवन कराने से रोग दूर होता है। इसके रस से पैरों की अच्छी तरह से मालिश भी करें। इससे रोगी का रोग ठीक होता है।
Taking 100 to 200 ml juice of Amlatus leaves in the morning and evening to a patient who is rolling, ends the disease. Massage the feet thoroughly with its juice. This cures the patient's disease.
चेहरे के लकवे के लिए : For facial paralysis:
10 से 20 मिलीलीटर अमलतास के पत्तों का रस रोगी को सुबह और शाम पिलायें इसके साथ ही इसी रस से चेहरे की मांसपेशियों पर दिन और रात को लगातार मालिश करते रहने से जरूर लाभ होगा।
Drink 10-20 ml juice of Amlatus leaves to the patient morning and evening, along with this juice, massaging the muscles of the face continuously day and night will definitely benefit.
Comments
Post a Comment