अमरबेल से बालों के रोग में सहायक Amarbel is helpful in hair diseases
गंजापन (बालों का असमय झड़ जाना) :
बालों के झड़ने से उत्पन्न गंजेपन को दूर करने के लिए गंजे हुए स्थान पर अमर बेल को पानी में घिसकर तैयार किया लेप धैर्य के साथ नियमित रूप से दिन में दो बार चार या पांच हफ्ते लगाएं, इससे अवश्य लाभ मिलता है।
To remove baldness caused by hair loss, rub the immortal vine on the bald area in water and apply it on a regular basis for four or five weeks, twice a day with patience. It definitely benefits.
बालों के रोग :
बेल को तिल के तेल में पीसकर सिर में लगाने से सिर की गंज में लाभ होता है तथा बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। लगभग 50 ग्राम अमरबेल को कूटकर 1 लीटर पानी में पकाकर बालों को धोने से बाल सुनहरे व चमकदार बनते है, बालों का झड़ना, रूसी में भी इससे लाभ होता है।
Grind the vine in sesame oil and apply it on the head, it helps in baldness of the head and strengthens the hair roots. Grind about 50 grams of amarbel and cook it in 1 liter of water and wash hair to make the hair golden and shiny, hair loss, it also benefits in dandruff.
बालों का बढ़ना :
250 ग्राम अमरबेल की बूटी (लता, बेल) लेकर 3 लीटर पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतार लें। सुबह इससे बालों को धोयें इससे बाल लंबे हो जाते हैं।
Boil 250 grams of ginger (vine, vine) in 3 liters of water. When the water remains half, remove it. Wash hair in the morning, it makes hair long.
बालों का झड़ना :
अमरबेल के रस को रोजाना सिर में मालिश करने से बाल उग आते हैं।
Massage hairs with the juice of amarbel in the scalp daily makes hair grow.
सौंदर्य प्रसाधन :
अमरबेल (पौधे पर फैले पीले धागे जैसी परजीवी) की तरह की अमरबेल की एक और जाति होती है जोकि अपेक्षाकृत पीले से ज्यादा हरा होता है। इस हरे अमरबेल को पीसकर पानी में मिलाकर बाल धोने से सिर की जुएं समाप्त हो जाती है। इसे तेल में मिलाकर लगाने से बाल भी जल्दी बढ़ जाते हैं। 30. बालरोग हितकर : अमरबेल का टुकड़ा बच्चों के गले, हाथ या बालों में बांधने से बच्चों के सभी रोग समाप्त हो जाते हैं।
There is another species of Amarabel, which is more green than yellow, similar to Amarabel (a yellow thread-like parasite spread over the plant). Grind this green ginger and mix it in water and wash the hair, it ends head lice. By adding it in oil, hair also grows quickly. 30. Child disease: Tying a piece of immortal in the throat, hands or hair of the children ends all diseases.
जुएं का पड़ना :
हरे अमरबेल को पीसकर पानी के साथ मिला लें और बालों को धोएं। इससे जुएं मर जायेंगे। इसे पीसकर तेल में मिलाकर लगायें, इससे बालों के उगने में लाभ होगा।
Lice fall:
Grind green ginger and mix it with water and wash hair. Lice will die by this. Grind it and apply it in oil, it will benefit hair growth.
Comments
Post a Comment