अमरबेल से पेट के रोग में सहायक Amarbel helps in stomach disease
पेट का बढ़ा हुआ होना (आमाशय का फैलना) :
हरे
रंग की अमरबेल को
पीसकर काढ़ा बनाकर 20 से लेकर 40 मिलीलीटर
की मात्रा में सुबह और शाम सेवन
करने से यकृत या
प्लीहा (तिल्ली) की वृद्धि के
कारण पेट में आए फैलाव को
निंयत्रित करता हैं। ध्यान रहे कि पीले रंग
वाली अमरबेल का प्रयोग न
करें।
Stomach enlargement (stomach enlargement):
Grind green green ginger and make a decoction, taking 20 to 40 ml in the morning and evening to control the enlargement of the stomach due to enlargement of liver or spleen. Huh. Keep in mind that do not use yellow color amaranth.
पित्त बढ़ने पर :
आकाशबेल का रस आधा
से 1 चम्मच सुबह-शाम खाने से यकृत (लीवर)
के सारे दोष और कब्ज़ दूर
हो जाते हैं, इसके साथ पित्त की वृद्धि को
भी रोकता है जिससे जलन
खत्म हो जाती है।
On the increase of bile:
Eating half a teaspoon juice of Akashbel in the morning and evening removes all the defects of liver (liver) and constipation, along with it stops the growth of bile, which ends the burning sensation.
अर्श (बवासीर) में :
अमरबेल के 10 मिलीलीटर रस में पांच
ग्राम कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर
खूब घोंटकर रोज सुबह ही पिला दें।
3 दिन में ही खूनी और
वादी दोनों प्रकार की बवासीर में
विशेष लाभ होता है। दस्त साफ होता है तथा अन्य
अंगों की सूजन भी
उतर जाती है।
In haemorrhoids:
Mix five grams of black pepper powder in 10 ml juice of amarbel and drink it daily after drinking it in the morning. There is special benefit in both bloody and plaintiff piles within 3 days. Diarrhea is clean and swelling of other organs also comes down.
यकृत (जिगर) के रोग :
बेल का काढ़ा 40-60 मिलीलीटर पिलाने से तथा पीसकर पेट पर लेप करने से यकृत वृद्धि में लाभ होता है। बेल का हिम या रस लगभग 5-10 मिलीलीटर सेवन करने से बुखार तथा यकृत वृद्धि के कारण हुई कब्ज मिटती है। 10 मिलीलीटर अमरबेल (पीले धागे वाली) का रस सुबह-शाम सेवन करने से यकृत सही हो जाता है। इससे यकृत दोष से उत्पन्न रोग भी दूर हो जाते हैं।
Diseases of the liver:
By drinking 40-60 ml decoction of vine and grinding it on the stomach, it provides benefit in liver enlargement. Consuming about 5-10 ml of vine ice or juice is useful to eliminate constipation caused by fever and liver enlargement. Taking 10 ml juice of amarbel (yellow thread) in the morning and evening makes the liver right. It also cures diseases caused by liver defects.
पेट के विकार :
अमरबेल को उबालकर पेट
पर बांधने से डकारें आदि
दूर हो जाती हैं।
आकाश बेल का रस 500 मिलीलीटर
या चूर्ण 1 ग्राम को मिश्री 1 किलोग्राम
में मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करके
शर्बत तैयार कर लें। इसे
सुबह-शाम करीब 2 ग्राम की मात्रा में
उतना ही पानी मिलाकर
सेवन करने से शीघ्र ही
वातगुल्म (वायु का गोला) और
उदरशूल (पेट के दर्द) का
नाश होता है।
Stomach disorders:
Boiling amarabel and tying it on the stomach, remove belching etc. Prepare sorbet by mixing 500 ml juice of Akash Bel or 1 gram of powdered sugar in 1 kg sugar and heat it on low flame. Taking about 2 grams of this mixture mixed with the same amount of water in the morning and evening soon ends vatgulm (air ball) and colic (abdominal pain).
यकृत रोगों में :
यकृत (जिगर) की कठोरता, उसका
आकार बढ़ जाना जैसी
तकलीफों में अमर बेल का काढ़ा तीन
चम्मच की मात्रा में
दिन में, 3 बार कुछ हफ्ते तक पीना चाहिए।
In liver diseases:
In problems like stiffness of the liver, increase in its size, immortal vine decoction should be drunk three teaspoons a day for 3 weeks.
पेट के रोग :
अमर बेल के बीजों को पानी में पीसकर बनाए गए लेप को पेट पर लगाकर कपड़े से बांधने से गैस की तकलीफ, डकारें आना, अपान वायु (गैस) न निकलना, पेट दर्द एवं मरोड़ जैसे कष्ट दूर हो जाते हैं।
Stomach Disease:
Applying the paste made by grinding the seeds of Amar vine in water and tying it on the stomach with a cloth, troubles like gas, belching, loss of air (gas), stomach pain and cramps are removed.
पेट के कीड़े :
अमर बेल और मुनक्कों को
समान मात्रा में लेकर पानी में उबालकर काढ़ा तैयार कर लें। इस
काढ़े को छानकर 3 चम्मच
रोजाना सोते समय देने से पेट के
कीडे़ नष्ट हो जाते हैं।
Stomach worms:
Prepare decoction by boiling Amar vine and Munakka in equal quantity in water. After filtering this decoction, giving 3 spoons at bedtime daily kills stomach worms.
Comments
Post a Comment