अमलतास से मुखपाक रोगों में सहायक Amaltas Helpful in oral diseases
मुखपाक (मुंह के छाले) :Mouthpak (mouth ulcers):
अमलतास की गिरी को बराबर की मात्रा में धनिए के साथ पीसकर उसमें चुटकी-भर कत्था मिलाकर तैयार चूर्ण की आधा चम्मच मात्रा दिन में 2-3 बार चूसने से मुंह के छालों में आराम मिलता है। फल मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुख में रखने से अथवा केवल गूदे को मुख में रखने से मुखपाक रोग दूर होता है।
Grind equal quantity of kernels of pudding pipe with coriander and mix a pinch of catechu in it and suck half a teaspoon of the prepared powder 2-3 times a day, it provides relief in mouth ulcers. Grind the fruit marrow with coriander and mix some catechu in it and keep it in the mouth or keep the pulp in the mouth only to cure mouth disease.
कंठमाला : Kanthamala:
अमलतास की जड़ को चावल के पानी के साथ पीसकर सुंघाने और लेप करने से कण्ठमाला में आराम होता है। अमलतास के वृक्ष की छाल के काढ़े से गरारा करने से गले की ग्रंथि (नस) की सूजन मिट जाती है।
Grind the root of amlatus with rice water, smell and apply it to get relief in mumps. Gargling with decoction of the bark of the pudding tree cures swelling of the throat gland (vein).
टॉन्सिल :Tonsils:
कफ के कारण टॉन्सिल
बढ़ने पर पानी पीने
में भी जब कष्ट
होता है तब इसकी
जड़ की 10 ग्राम छाल को थोड़े पानी
में पकाकर उसका बूंद-बूंद कर मुंह में
डालते रहने से आराम होता
है।
When there is difficulty in drinking water when the tonsils are enlarged due to phlegm, then by cooking 10 grams bark of its root in a little water and dropping it in the mouth, it provides relief.
Comments
Post a Comment