मुश्किल हालातों में खुद के लिए रास्ता
बनाएगा Will make way for itself in difficult circumstances
जो
इंसान ये सोच कर
बैठा ही रह जाता
है की उसे तो
कुछ आता ही नहीं है,
उसे कौन सिखाएगा यां वो कैसे इन
मुश्किल हालातों में खुद के लिए रास्ता
बनाएगा, जो ये सोचता
है की उसे तो
ये भी नहीं पता
की उसकी मंजिल कहाँ हैं और उस मंजिल
तक कौन सा रास्ता जायेगा
– पता नहीं की उसे कोई
मिलेगा भी की नहीं
– ऐसे इंसान को जिंदगी में
कुछ हासिल नहीं होता.
The person who keeps on thinking that he does not come to
something, who will teach him or how he will make a way for himself in these
difficult situations, which he thinks he does not even know where his
destination And which path will go to that floor - I do not know if he will get
anything - such a person does not get anything in life.
क्यूंकि
ऐसा इंसान खुद से ज्यादा अपने
डर पर भरोसा करता
है, जब भी वो
कुछ नया करने जाता है, यां कुछ नया सीखने की कोशिश करता
है तो उसके अंदर
बैठा डर उसे कहता
है की – तुम नहीं कर पायोगे- और
वो इसे सच मान बैठता
है, वो खुद को
हिम्मत देता है ये सोच
कर एक दिन उसकी
सारी मुसीबतें अपने आप ही खत्म
हो जाएँगी और उसे उनसे
लड़ने की जरूरत भी
नहीं पड़ेगी,
Because such a person rely on his fear more than himself,
whenever he goes to do something new, or tries to learn something new, then the
fear of sitting inside him tells him that - you have not been able to do it -
and he will believe it. It sits, he gives courage to himself, thinking one day
all his troubles will end by itself and he will not even have to fight with
them,
ये
बिलकुल वैसा ही है जैसे
बिल्ली को आते देख
कबूतर अपनी आँखे बंद कर लेता है
और चुपचाप बैठ जाता है ये सोच
कर की शायद शायद
बिल्ली भी उसे देखेगी
ही नहीं. और चुप चाप
अपने रास्ते चली जाएगी- लेकिन ऐसा होता नहीं है. बिल्ली उसे देखती भी है और
बड़े मजे से उसका शिकार
भी कर लेती है.
It is exactly like seeing a cat coming, the dove closes its
eyes and sits quietly thinking that maybe the cat will not even see it. And the
silent arc will go its way - but this does not happen. The cat also looks after
him and also hunts him with great pleasure.
वहीँ
कबूतर अगर वक्त रहते उड़ने की कोशिश करता
तो हो सकता है
की वो उस मुसीबत
से बड़ी आसानी से निकल जाता.
ठीक यहीं हम इंसान भी
करते हैं – मुसीबत सामने आते ही हमारे दिमाग
में जो सबसे आसान
रास्ता दिखाई देता है वो ये
की अपनी आँखें बंद कर लो – उस
तरफ ध्यान ही मत दो
और उम्मीद करो की मुसीबत अपने
आप खत्म हो जाये..
If the pigeon tries to fly in time, then it may be possible
that he would get out of trouble easily. Okay, we humans also do it - the
easiest way to see the trouble in our mind when it comes to trouble - close
your eyes. Do not pay attention to that side and expect the trouble to end
yourself.
पर
अफ़सोस ऐसा होता नहीं है- और फिर उस
बिल्ली की तरह ही
एक छोटी सी मुसीबत भी
बड़े आराम से हमारा शिकार
कर जाती है,
अरे
मैं कहता हूँ की अगर हारना
ही है तो क्यूँ
न लड़ कर हारा
जाए कम से कम
जीतने वाले को भी अहसास
तो हो किस से
पाला पड़ा था. मौत तो एक ही
बार आणि है तो फिर
क्यूँ हम अपने डर
से रोज रोज मरें
But do not regret this - and then like a cat, a little
trouble also hunts us with great comfort,
Hey, I say if you have to lose then why do not you fight and
lose. At least the person who wins has also realized from whom he had to be
fed. Death is only one time and then why do we die every day from our fears?
अगर
वक्त हमारा इम्तिहान लेता है तो हम
भी अपने मजबूत इरादों से वक्त का
इम्तिहान ले सकते हैं,
चलिए दोस्तो मैदान में डट कर खड़े
होते हैं और देखते हैं
की कब तक ये
वक्त नहीं बदलता.
If time takes our test, then we can also take the time to
test with our strong intentions, let's stand in the ground in the field and see
how long this time does not change.
Dr.Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment