इलायची,परिचय ,गुण Cardamom, introduction, quality
परिचय (Introduction)
इलायची
हमारे भारत देश तथा इसके आसपास के गर्म देशों में ज्यादा मात्रा में पायी
जाती है। इलायची ठण्डे देशों में नहीं पायी जाती है। इलायची मालाबार,
कोचीन, मंगलौर तथा कर्नाटक में बहुत पैदा होती है। इलायची के पेड़ हल्दी के
पेड़ के समान होते हैं। मालाबार में इलायची खुद ही पैदा होती है। मालाबार से
हर वर्ष बहुत सी इलायची इंग्लैण्ड तथा दूसरे देशों के लिए भेजी जाती है।
इलायची स्वादिष्ट होती है। आमतौर पर इसका उपयोग खाने के पदार्थों में किया
जाता है। इलायची छोटी और बड़ी दो प्रकार की होती है।
Cardamom is found in greater quantity in our country of India and warmer countries around it. Cardamom is not found in cold countries. Cardamom grows a lot in Malabar, Cochin, Mangalore and Karnataka. Cardamom trees are similar to turmeric trees. Cardamom grows on its own in Malabar. Every year a lot of cardamom is sent to England and other countries from Malabar. Cardamom is delicious. It is commonly used in food items. Cardamom is of two types, small and big.
छोटी इलायची कड़वी,
शीतल, तीखी, लघु, सुगन्धित, पित्तकर, गर्भपातक और रूक्ष होती है तथा वायु
(गैस), कफ (बलगम), अर्श (बवासीर), क्षय (टी.बी.), विषदोष, बस्तिरोग (नाभि
के नीचे का हिस्सा), कंठ (गले) की बीमारी, मूत्रकृच्छ (पेशाब करने में कष्ट
या जलन होना), अश्मरी (पथरी) और जख्म का नाश करती है।
Small cardamom is bitter, cold, pungent, short, fragrant, Pittak, abortifacient and safe, and air (gas), phlegm (mucus), haemorrhoids (piles), caries (TB), venom, tuberculosis (below the navel) Part of the disease), throat (throat) disease, urination (difficulty in urination or burning sensation), ashmari (stone) and wounds.
इलायची को रात को
नहीं खाना चाहिए। रात को इलायची खाने से कोढ़ (कुष्ठ) हो जाता है। बड़ी
इलायची तीखी, रूक्ष, रुचिकारी, सुगन्धित, पाचक, शीतल और पाचनशक्तिवर्द्धक
होती है। यह कफ, पित्त, रक्त रोग, हृदय रोग, विष दोष, उल्टी, जलन और
मुंहदर्द तथा सिर के दर्द को दूर करता है।
Cardamom should not be eaten at night. Eating cardamom at night causes leprosy (leprosy). Large cardamom is pungent, harsh, beneficial, aromatic, digestive, cool and digestive. It cures phlegm, bile, blood diseases, heart disease, poisoning, vomiting, burning sensation and headache and headache.
गुण (Property)
छोटी
इलायची कफ, खांसी, श्वास, बवासीर और मूत्रकृच्छ नाशक है। यह मन को प्रसन्न
करती है। घाव को शुद्ध करती है। हृदय और गले की मलीनता को दूर करती है।
हृदय को बलवान बनाती है। मानसिक उन्माद, उल्टी और जीमिचलाना को दूर करती
है।
Small cardamom is phlegm, cough, smallpox, hemorrhoids and diuretic pests. It pleases the mind. Purifies the wound. Removes heart and throat blemish. Makes the heart strong. Mental mania relieves vomiting and nausea.
मुंह की दुर्गन्ध को दूर करके सुगन्धित करती है और पथरी को तोड़ती है।
बड़ी इलायची के गुण भी छोटी इलायची के गुण के समान होते हैं। पीलिया,
बदहजमी, मूत्रविकार, सीने में जलन, पेट दर्द, उबकाई, हिचकी, दमा, पथरी और
जोड़ों के दर्द में इलायची का सेवन लाभकारी होता है।
It removes odor of the mouth and smells and breaks stones. Properties of large cardamom are also similar to those of small cardamom. Cardamom intake is beneficial in jaundice, indigestion, urethritis, chest irritation, abdominal pain, nausea, hiccups, asthma, stones and joint pain.
Dr.Manoj Bhai Rathore
हानिकारक प्रभाव (Harmful effects)
छोटी
इलायची का अधिक मात्रा में उपयोग आन्तों के लिए हानिकारक होता है तथा
इलायची को रात को नहीं खाना चाहिए। रात को इलायची खाने से कोढ़ हो जाता है।
Use of small amount of cardamom is harmful for the intestines and cardamom should not be eaten at night. Eating cardamom at night causes leprosy.
Ayurveda doctor
Email id:life.panelbox@gmail.com
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
आवश्यक दिशा निर्देश
1.
हमारा आपसे अनुरोध है कि यदि आप किसी भी तरह के रोग से पीड़ित हैं तो आपको
अपना इलाज किसी अनुभवी चिकित्सक की देख-रेख में ही कराना चाहिए क्योंकि
बिना चिकित्सक की सलाह के दवा लेना और एकसाथ एक से अधिक पैथियों का प्रयोग
करना हानिकारक हो सकता है।
2.
अगर हमारी वेबसाइट में दिए गए नुस्खों या फार्मूलों से आपको किसी भी
प्रकार की हानि होती है, तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे, क्योंकि इन
नुस्खों को गलत तरीके से लेने के कारण ये विपरीत प्रभाव उत्पन्न कर सकते
हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक नुस्खों का प्रभाव रोगी की प्रकृति, समय और
जलवायु के कारण अलग-अलग होता है।
3.
औषधि का सेवन करते समय आपको अपने खान-पान (पथ्यापथ्य) का पूरा ध्यान
रखना चाहिए क्योंकि किसी भी रोग में औषधि के प्रयोग के साथ-साथ परहेज भी
रोग को ठीक करने में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाता है।
4.
रोगी को कोई भी दवा देने से पहले यह जानना आवश्यक है कि रोग की उत्पत्ति
किस कारण से हुई है। जिस कारण से रोग पैदा हुआ है उसकी पूरी जानकारी रोगी
से लेनी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि अधूरे ज्ञान के कारण रोगी का रोग कुछ
होता है और उसे किसी अन्य रोग की औषधि दे दी जाती है। इसके परिणामस्वरूप
रोगी की बीमारी समाप्त होने के बजाय असाध्य रोग में बदल जाती है।
5.
शरीर को स्वस्थ और शक्तिशाली बनाने के लिए शुद्ध आहार की जानकारी बहुत ही
जरूरी है, क्योंकि इस जानकारी से आप असाध्य से असाध्य रोग को जड़ से समाप्त
कर शरीर को पूर्ण रूप से रोग मुक्त कर सकते हैं।
6. प्रत्येक पैथी में कुछ दवाईयां कुछ रोगों पर बहुत ही असरदार रूप से प्रभावकारी होती हैं।
7.
प्रत्येक पैथी का अविष्कार आवश्यकता पड़ने पर ही हुआ है क्योंकि एक जवान
और मजबूत आदमी को मसाज, एक्यूप्रेशर, एक्यूपेंचर, हार्डपेथियों एवं
औषधियों द्वारा लाभ पहुंचाया जा सकता है लेकिन असाध्य रोग से पीड़ित,
शारीरिक रूप से कमजोर और बूढ़े रोगियों पर इन पेथियों का उपयोग नहीं किया
जा सकता है।
8.
आयुर्वेद और होम्योपैथिक के सिद्धांत बिल्कुल मिलते-जुलते हैं क्योंकि
आयुर्वेद से ही होम्योपैथिक की उत्पत्ति हुई है जैसे- जहर को जहर द्वारा ही
उतारा जा सकता है, कांटे को कांटे से ही निकाला जा सकता है।
9.
रोगी के लक्षणों की जांच के दौरान चिकित्सक को तीन बातों का विशेष रूप से
ध्यान रखना चाहिए, पहला-देखना, दूसरा-स्पर्श (छूना) और तीसरा- प्रश्न
करना या रोगी से सवाल पूछना। महान ऋषि ‘सुश्रुत’ के अनुसार कान, त्वचा,
आंख, जीभ, नाक इन 5 इन्द्रियों के माध्यम से किसी भी तरह के रोग की
वास्तविकता की आसानी से पहचान की जा सकती है।
10.
चिकित्सक को चाहिए कि, वह तीमारदार (रोगी की देखभाल करने वाला) से रोगी
की शारीरिक ताकत, स्थिति, प्रकृति आदि की पूरी जानकारी लेने के बाद ही
उसका इलाज करे।
11.
चिकित्सक को इलाज करने से पहले रोगी को थोड़ी-सी दवा का सेवन कराके इस बात
का अध्ययन करना चाहिए कि यह दवा रोगी की शारीरिक प्रकृति के अनुकूल है या
नहीं।
12.
जिस प्रकार व्याकरण के पूर्ण ज्ञान के बिना शिक्षक योग्य नहीं हो पाता है,
उसी प्रकार से बीमारी के बारे में पूरी जानकारी हुए बिना किसी प्रकार की
औषधि का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हर औषधि के गुण-धर्म और दोष
अलग-अलग होते हैं।
Comments
Post a Comment