ग्रहण
में क्या करें, क्या न करें ?What to do and what not to do during the eclipse ?
चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के
समय संयम रखकर जप-ध्यान करने
से कई गुना फल
होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक
ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके
'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का आठ हजार
जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि
होने पर उस घृत
को पी ले। ऐसा
करने से वह मेधा
(धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।
By chanting at the time of lunar eclipse and solar eclipse,
chanting and chanting takes many times to multiply. After touching the Brahmi
grapefruit fast by fasting at the time of the best seeker, after taking eight
thousand chanting of 'Namo Narayanayi' mantra, drink that grate on eclipse. By
doing so, he achieves medha (holding power), poetic power and speech
achievement.
सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के
समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता
है, उतने वर्षों तक 'अरुन्तुद' नरक में वास करता है। सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण
में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़
प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते
हैं। ग्रहण-वेध के पहले जिन
पदार्थों में कुश या तुलसी की
पत्तियाँ डाल दी जाती हैं,
वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके
उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया
भोजन बनाना चाहिए।
For many years, 'Arantud' resides in hell for the person who
eats food during the solar eclipse or lunar eclipse. In the solar eclipse,
there should not be three meals (9) hours prior to the eclipse (12 hours) in
the eastern and lunar eclipse. Older, child and patient can eat up to one and a
half hour (four and a half hours). Before the eclipse, the substances in which
kush or basil leaves are put, those substances are not contaminated. By
renouncing cooked food, it should be put into a new food by putting a cow and a
dog.
ग्रहण वेध के प्रारम्भ में
तिल या कुश मिश्रित
जल का उपयोग भी
अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए
और ग्रहण शुरू होने से अंत तक
अन्न या जल नहीं
लेना चाहिए। ग्रहण के स्पर्श के
समय स्नान, मध्य के समय होम,
देव-पूजन और श्राद्ध तथा
अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर
सकती हैं। ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या
चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध
बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।
In the beginning of the eclipse perforation, the use of
sesame or auspicious mixed water should also be used in an urgent situation and
should not take food or water until the beginning of the eclipse. At the touch
of eclipse, bathing, mid-time home, worship of devas and Shraddha and finally,
with a velvet (cloth-bearing) bath. Women can bath without washing their heads.
When the eclipse is completed, the sun or the moon, which is eclipse, should
eat food after seeing its pure image.
ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु
बाद में उसे धो देना चाहिए
तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान
करना चाहिए। ग्रहण के स्नान में
कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में
गरम जल की अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी
दूसरे के हाथ से
निकाले हुए जल की अपेक्षा
अपने हाथ से निकाला हुआ,
For the purification of the clothes touched in the eclipse,
he should wash it later and himself should also have a bath with a textile.
Should not speak any mantra in the bath of eclipse. Cold water is better than
hot water in the eclipse bath, in the cold water it is taken out of hand by the
hand of the second hand.
निकाले
हुए की अपेक्षा जमीन
में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता
हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर
का, सरोवर की अपेक्षा नदी
का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा
का और गंगा की
अपेक्षा भी समुद्र का
जल पवित्र माना जाता है।
Filled in the land rather than the extracted, flowing out of
the filled; (ordinary) than the flowing of the lake, the river than the lake,
the sea water is considered sacred to the Ganges and the Ganges than other
rivers. .
ग्रहण के समय गायों
को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों
को वस्त्रदान से अनेक गुना
पुण्य प्राप्त होता है। ग्रहण के दिन पत्ते,
तिनके, लकड़ी और फूल नहीं
तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं
करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला
खोलना, सोना, मल-मूत्र का
त्याग, मैथुन और भोजन – ये
सब कार्य वर्जित हैं। ग्रहण के समय कोई
भी शुभ व नया कार्य
शुरू नहीं करना चाहिए।
During eclipse, cows get many times virtues from grass,
birds for food, and clothes for the needy. On the day of eclipse, leaves,
straws, wood and flowers should not be broken. Hair and clothing should not be
squeezed and should not be dentated. Unlocking the time of eclipse, sleeping,
stool-urine sacrifice, copulation and food - all these functions are barred.
Any auspicious and new work should not be started at the time of eclipse.
ग्रहण
के समय सोने से रोगी, लघुशंका
करने से दरिद्र, मल
त्यागने से कीड़ा, स्त्री
प्रसंग करने से सूअर और
उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी
होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के
समय विशेष सावधान रहना चाहिए। तीन दिन या एक दिन
उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में
महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और
संक्रान्ति के दिन उपवास
नहीं करना चाहिए। भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी
वचन कहे हैं-
Poor sleeping on the eclipse, scarring of small amounts,
worms by taking bowel movement, and pig and rubbing from female sexual
intercourse is leaked to the person. Pregnant women should be very careful
during the eclipse. By fasting three days or one day, bathing is important in
the eclipse, but the family of the family should not be fasted and on fasting
on the day of reconciliation. God Vedavishji has said the most beneficial word
-
'सामान्य
दिन से चन्द्रग्रहण में
किया गया पुण्यकर्म
(जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना
और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना
फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण
में एक करोड़ गुना
और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना
फलदायी होता है।' ग्रहण के समय गुरुमंत्र,
इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें,
न करने से मंत्र को
मलिनता प्राप्त होती है।
'Normal karma (chanting, meditation, charity etc.) performed
in Chandrakrishna from normal day is 1 million times and one million times in
solar eclipse is fruitful. If Gangajal is nearby, one million times in lunar
eclipse and 100 million times in solar eclipse is fruitful. At the time of
eclipse, be sure to chant gurmantra, devtamantra or bhavnnam-chant, by not
doing the mantra gets dirty.
ग्रहण
के अवसर पर दूसरे का
अन्न खाने से बारह वर्षों
का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट
हो जाता है। (स्कन्द पुराण) भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर
पृथ्वी को खोदना नहीं
चाहिए। (देवी भागवत) अस्त के समय सूर्य
और चन्द्रमा को रोगभय के
कारण नहीं देखना चाहिए।
On the occasion of eclipse, the virtue of collecting twelve
years of food is destroyed after eating another's food. (Skanda Purana) should
not dig the earth on the occasion of earthquake and eclipse. (Goddess Bhagwat)
should not see the Sun and Moon due to the disease due to the disease.
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment