पौराणिक प्रसंग राखी का त्योहार Legendary event Rakhi festival
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
राखी
का त्योहार कब शुरू हुआ
यह कोई नहीं जानता। लेकिन भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि देव
और दानवों में जब युद्ध शुरू
हुआ तब दानव हावी
होते नज़र आने लगे। भगवान इन्द्र घबरा कर बृहस्पति के
पास गये। वहां बैठी इन्द्र की पत्नी इंद्राणी
सब सुन रही थी। उन्होंने रेशम का धागा मन्त्रों
की शक्ति से पवित्र करके
अपने पति के हाथ पर
बाँध दिया। संयोग से वह श्रावण
पूर्णिमा का दिन था।
No one knows when Rakhi festival started. But in the future Puranas
it is said that when the war started in the gods and demons, the demon began to
appear dominant. Lord Indra trembled and went to Jupiter. Indrani's wife
Indrani was sitting there listening to all. They made silk thread by sticking
to the power of the mantras and tied them on the hands of their husbands.
Incidentally, it was the day of Shravan Purnima.
लोगों का विश्वास है
कि इन्द्र इस लड़ाई में
इसी धागे की मन्त्र शक्ति
से ही विजयी हुए
थे। उसी दिन से श्रावण पूर्णिमा
के दिन यह धागा बाँधने
की प्रथा चली आ रही है।
यह धागा धन, शक्ति, हर्ष और विजय देने
में पूरी तरह समर्थ माना जाता है।
People believe that Indra was victorious by this mantra
power of this thread in this battle. From that day on the day of Shravan
Purnima, this yarn is being practiced. This thread is considered completely
capable of giving wealth, power, happiness and victory.
स्कन्ध
पुराण, पद्मपुराण और श्रीमद्भागवत में
वामनावतार नामक कथा में रक्षाबन्धन का प्रसंग मिलता
है। कथा कुछ इस प्रकार है-
दानवेन्द्र राजा बलि ने जब 100 यज्ञ
पूर्ण कर स्वर्ग का
राज्य छीनने का प्रयत्न किया
तो इन्द्र आदि देवताओं ने भगवान विष्णु
से प्रार्थना की। तब भगवान वामन
अवतार लेकर ब्राह्मण का वेष धारण
कर राजा बलि से भिक्षा माँगने
पहुँचे। गुरु के मना करने
पर भी बलि ने
तीन पग भूमि दान
कर दी।
In the story called Vamnavatar in Skandha Purana, Padmapuran
and Shrimad Bhagavat, there is a context of protection. The story is as
follows: When the King of demons, Danavendra Raja Bali, tried to snatch the
kingdom of heaven after completing 100 yagya, then the gods of Indra prayed to
Lord Vishnu. Then Lord Waman took the embodiment of Brahmin and took a beggar
from King Bali. Even after refusing the guru, Bali donated three pounds of
land.
भगवान
ने तीन पग में सारा
आकाश पाताल और धरती नापकर
राजा बलि को रसातल में
भेज दिया। इस प्रकार भगवान
विष्णु द्वारा बलि राजा के अभिमान को
चकनाचूर कर देने के
कारण यह त्योहार बलेव
नाम से भी प्रसिद्ध
है।कहते हैं एक बार बाली
रसातल में चला गया तब बलि ने
अपनी भक्ति के बल से
भगवान को रात-दिन
अपने सामने रहने का वचन ले
लिया। भगवान के घर न
लौटने से परेशान लक्ष्मी
जी को नारद जी
ने एक उपाय बताया।
God sheds all the sky in three steps and sends the King Bali
into the abyss. Thus, due to Lord Vishnu shattering the pride of the
sacrificial King, this festival is also famous as the Balave. It is said that
once Baali went into the abyss, then the sacrifice of God would be with him in
front of him in the night The promise was taken. Narad said to Lakshmi ji, who
was disturbed by not returning to God's house, as a remedy.
उस उपाय का
पालन करते हुए लक्ष्मी जी ने राजा
बलि के पास जाकर
उसे रक्षाबन्धन बांधकर अपना भाई बनाया और अपने पति
भगवान बलि को अपने साथ
ले आयीं। उस दिन श्रावण
मास की पूर्णिमा तिथि
थी। विष्णु पुराण के एक प्रसंग
में कहा गया है कि श्रावण
की पूर्णिमा के दिन भगवान
विष्णु ने हयग्रीव के
रूप में अवतार लेकर वेदों को ब्रह्मा के
लिये फिर से प्राप्त किया
था। हयग्रीव को विद्या और
बुद्धि का प्रतीक माना
जाता है।
Following that measure, Lakshmi ji went to Raja Bali and
made her brother by tying up her defense and took her husband Bhagwan Bali with
him. That day was the full moon day of the month of Shravan. In one episode of
Vishnu Purana, it has been said that Lord Vishnu, on the full moon day of
Shravan, incarnated in the form of Haigriva and had received the Vedas again
for Brahma. Hygriv is considered a symbol of wisdom and intelligence.
राखी
और आधुनिक तकनीकी माध्यम
आज
के आधुनिक तकनीकी युग एवं सूचना सम्प्रेषण युग का प्रभाव राखी
जैसे त्योहार पर भी पड़ा
है। बहुत सारे भारतीय आजकल विदेश में रहते हैं एवं उनके परिवार वाले (भाई एवं बहन) अभी भी भारत या
अन्य देशों में हैं। इण्टरनेट के आने के
बाद कई सारी ई-कॉमर्स साइट खुल गयी हैं जो ऑनलाइन आर्डर
लेकर राखी दिये गये पते पर पहुँचाती है।
The effect of today's modern technological era and
Information Communication era is also on the festival like Rakhi. Many Indians
live abroad nowadays and their families (brother and sister) are still in India
or other countries. After the arrival of the internet, many e-commerce sites
have been opened, which gives an online order to the address given to the given
address.
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment