जीना
कैसे ? How to live
कहीं रहने का यह नियम
है कि उपयोगी, उद्योगी
और सहयोगी बन कर रहना।
जो उपयोगी, उद्योगी और सहयोगी होकर
रहता है उसे सभी
चाहते हैं और अनुपयोगी, अनुद्योगी
और असहयोगी को सभी धिक्कारते
हैं। मुझे एक संत ने
कहाः "जहाँ कहीं भी रहना, वहाँ
आवश्यक बनकर रहना। वहाँ ऐसा काम करो, इतना काम करो कि वे समझें
कि तुम्हारे बिना उनका काम रूक जायेगा।
There is a rule to stay somewhere that is to be useful,
industrious and supportive. Everyone who wants to be useful, industrious and
collaborative, wants to be all right, and condemns unnecessary, opportunistic
and non-cooperation. A saint said to me: "Wherever you live, stay there
for sure. Do such a thing there, do so much work that they understand that
their work will stop without you.
वे तुम्हें अपने
लिए आवश्यक समझें। कहीं भी बोझ बनकर
मत रहो।" इस हेतु.... पहली
बातः शरीर को ठीक रखना
चाहिए। शरीर में गड़बड़ी होगी तो कोई साथ
नहीं देगा – न पुत्र, न
पिता, न पत्नी। दूसरी
बातः निकम्मे रहने का स्वभाव नहीं
डालना चाहिए। पहले कुछ लोग इसे पसंद कर सकते हैं
किंतु वे साथ नहीं
देंगे। इसलिए सदा कर्मठ रहना चाहिए। तीसरी बातः अपने भोग एवं आराम पर अधिक खर्च
नहीं करना चाहिए।
They think you are important to you. Do not be a burden
anywhere. "For this reason ... the first thing: the body should be cured
.. If there is a mess in the body then no one will accompany - neither son, nor
father, nor wife. Secondly: do not have the nature of being abusive. Firstly,
some people may like it but they will not accompany them, so it should always
remain vigorous. Thirdly: Do not spend more on your enjoyment and comfort.
मात्र जीवन-निर्वाह के लिए खर्च
करना चाहिए, स्वाद पर, मजे पर निर्भर नहीं
रहना चाहिए। स्वाद के लिए शरीर
को ही आगे करके
सबको पीछे नहीं करना चाहिए। जब भगवान से
प्रेम करना है तो किसी
सांसारिक वस्तु के लिए दुःखी
होना ही नहीं चाहिए।
हृदय में भक्ति की, प्रेम की पूँजी इकट्ठी
करो।
It should be spent only for life-sustaining, not to rely on
taste, on taste. To taste, the body should not be left behind by everyone. When
it is to love God, then there should not be any sorrow for any worldly object.
Congregate the love of devotion in the heart, the love capital.
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctorक्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment