नीतिज्ञान Ethics
भगवान ब्रह्माजी के तीसरे मानसपुत्र
भृगु के पुत्र महर्षि
शुक्राचार्य ने नीतियों में
श्रेष्ठ नीतिशास्त्र को कहा, जिसे
भगवान ब्रह्मा ने लोकहितार्थ पूर्व
में ही शुक्राचार्य से
कहा था। इस 'शुक्रनीति' के वचन प्रत्येक
जटिल परिस्थिति में सुपथ दिखाने वाले, समाज को एक नयी
दिशा प्रदान करने वाले हैं। गुरुजनों के तथा राजा
के आगे उनसे ऊँचे आसन पर या पैर
के ऊपर पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए और उनके वाक्यों
का तर्क द्वारा खण्डन नहीं करना चाहिए।
Maharishi Shukracharya, son of Bharugu, the third son of
Lord Brahma, called for the best ethics in the policies, which Lord Brahma had
said to Shukracharya in the public interest. The words of this
"Shudrai" are about to give a new direction to the society, showing
the path in every complex situation. The elders and the King should not sit on
their shoulders or on the high pedestal or on their feet, and their sentences
should not be rejected by logic.
दान,
मान और सेवा से
अत्यंतत पूज्यों की सदा पूजा
करें। किसी भी प्रकार से
सूर्य की ओर देर
तक न देखें। सिर
पर बहुत भारी बोझ लेकर न चलें। इसी
प्रकार अत्यंत सूक्ष्म, अत्यंत चमकीली, अपवित्र और अप्रिय वस्तुओं
को देर तक नहीं देखना
चाहिए। मल-मूत्रादि वेगों
को रोके हुए किसी कार्य को करने में
प्रवृत्त न हो और
उक्त वेगों को बलपूर्वक न
रोके।
Always worship the most of the worship, from charity, honor
and service. Do not look late in any way to the sun. Do not carry a heavy
burden on the head. Similarly, extremely subtle, extremely shiny, profane and
unpleasant objects should not be seen for long. The stool-urine should not be
inclined to do any work while preventing the velocities and not force them to
stop.
परस्पर
बातचीत करते हुए दो व्यक्तियों के
बीच में से नहीं निकलना
चाहिए। गुरुजन, बलवान, रोगी, शव, राजा, माननीय व्यक्ति, व्रतशील और यान (सवारी)
पर जाने वाले के लिए स्वयं
हटकर मार्ग दे देना चाहिए।
परस्त्री की कामना करने
वाले बहुत से मनुष्य संसार
में नष्ट हो गये, जिनमें
इन्द्र, दण्डक्य, नहुष, रावण आदि के उदाहरण प्रसिद्ध
हैं।
Interacting between two individuals should not be left out.
The elders, the strong, the patient, the dead body, the king, the honorable
person, the vigilant and the vehicle (the rider) should be given a way out of
themselves.
Many human beings who
wish for Parshtri were destroyed in the world, in which examples of Indra,
Dandakya, Nahush, Ravana etc. are well known.
महान ऐश्वर्य प्राप्त करके भी पुत्र को
पिता की आज्ञा के
अनुसार ही चलना चाहिए
क्योंकि पुत्र के लिए पिता
की आज्ञा का पालन करना
परम भूषण है। मनुष्य
को सदा दूर का सोचने वाला,
समयानुसार सूझबूझवाला तथा साहसी बनना चाहिए, आलसी और दीर्घसूत्री नहीं
होना चाहिए। चाहे वह कुबेर ही
क्यों न हो, किसी
का भी संचित धन
नित्य धनागमन के बिना इच्छानुसार
व्यय करने के लिए पर्याप्त
नहीं होता अर्थात् एक दिन समाप्त
हो जाता है, अतः आय के अनुसार
ही व्यय करना चाहिए।
Even after attaining great wealth, the son should follow the
instructions of the father, because following the father's command for a son,
it is paramount Bhushan. Humans should always be thought distant, timid and
courageous, not lazy and long-term. Whether it is a Kuber or not, the
accumulated wealth of anybody is not enough to spend the desired amount without
the need for money, i.e. one day ends, so should be spent according to income.
सर्वदा विश्वासपात्र किसी व्यक्ति का यहाँ तक
कि पुत्र, भाई, स्त्री, अमात्य (मंत्री) या अधिकारी पुरुष
का भी अत्यन्त विश्वास
नहीं करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति को धन, स्त्री
तथा राज्य का लोभ अधिक
रूप से होता है।
अतः प्रामाणिक, सुपरिचित एवं हितैषी लोगों का सर्वत्र विश्वास
करना चाहिए। छिपकर विश्वासपात्र के कार्यों की
परीक्षा करें और परीक्षा करने
के बाद विश्वासपात्र निकले तो उसके वचनों
को निःसंदेह सर्वतोभावेन मान लें।
There should not be too much faith to any person of faith
even a son, a brother, a woman, anita (minister) or an officer, because a person
is more interested in wealth, women and the state. Therefore, the authentic,
well-known and beneficial people should believe everywhere. Confidentially
examine the actions of the confidant and if the confidant leaves the test after
taking the examination, then express his utterances as plainly universal.
मनुष्य अपने आपत्काल में किसी बलवान मनुष्य की बुरी सत्य
बात भी कहने के
लिए मूक (गूँगा) बन जाये, किसी
के दोष देखने के लिए अंधा,
बुराई सुनने के लिए बहरा
और बुराई प्रकट करने के लिए भागदौड़
में लँगड़ा बन जाय। इससे
विपरीत आचरण करने पर मनुष्य दुःख
उठाता है और व्यवहार
से गिर जाता है। जिस समय जो कार्य करना
उचित हो, उसे शंकारहित होकर तुरंत कर डाले क्योंकि
समय पर हुई वृष्टि
धान्य आदि की अत्यन्त पुष्टि
और समृद्धि का कारण बनती
है तथा असमय की वृष्टि धान्य
आदि का महानाश कर
देती है।
The man should become silent to tell even the bad truth of a
powerful man in his emergency, blind to see the faults of someone, the deaf to
hear the evil and become lame in the race to reveal the evil. On the contrary,
man takes grief and falls off behavior. At the time when it is appropriate to
do the work, make it bitter, and immediately make it because the rainy season,
due to the abundance of prosperity and abundance of prosperity, causes the
prosperity of the grain, etc.
स्वजनों के साथ विरोध,
बलवान के साथ स्पर्धा
तथा स्त्री, बालक, वृद्ध और मूर्खों के
साथ विवाद कभी नहीं करना चाहिए। बुद्धिमान पुरुष अपमान को आगे और
सम्मान को पीछे रखकर
अपने कार्य को सिद्ध करे
क्योंकि कार्य का बिगड़ जाना
ही मूर्खता है। एक साथ अनेक
कार्यों का आरम्भ करना
कभी भी सुखदायक नहीं
होता। आरम्भ किये हुए कार्य को समाप्त किये
बिना दूसरे कार्य को आरम्भ नहीं
करना चाहिए।
Conflict with self, competing with the strong and never
should dispute with women, children, old men and fools. Intelligent men prove
their work by insulting humiliation ahead and honor because it is foolish to
get spoiled for work. It is never too pleasant to start many tasks together.
The other task should not start without ending the work done.
आरम्भ
किये हुए कार्य को समाप्त किये
बिना दूसरा कार्य आरम्भ करने से पहला कार्य
संपन्न नहीं हो पाता और
दूसरा कार्य भी पड़ा रह
जाता है, अतः बुद्धिमान मनुष्य उसी कार्य को आरम्भ करे
जो सुखपूर्वक समाप्त हो जाये। अत्यधिक
भ्रमण, बहुत अधिक उपवास, अत्यधिक मैथुन और अत्यंत परिश्रम
– ये चारों बातें सभी मनुष्यों के लिए बहुत
शीघ्र बुढ़ापा लाने वाली होती है।
Starting the second work without completing the commencement
of the work, the first task is not completed and the second work is also done,
so the wise man should start the work that ends happily. Excessive excursions,
too much fasting, excessive sexual intercourse and extreme hard work - these
four things are very old for all humans.
जिसको जिस कार्य पर नियुक्त किया
गया हो, वह उसी कार्य
को करने में तत्पर रहे, किसी दूसरे के अधिकार को
छीनने की इच्छा न
करे और किसी के
साथ ईर्ष्या न करे। जो
मनुष्य मधुर वचन बोलते हैं और अपने प्रिय
का सत्कार करना चाहते हैं, ऐसे प्रशंसनीय चरित्रवाले श्रीमान लोग मनुष्यरूप में देवता ही है।
The one who has been appointed, should be willing to do the
same thing, do not wish to snatch someone else's rights and do not jealous with
anyone. Those people who speak soft words and wish to honor their loved ones,
such people of such praised character, they are goddesses in human form.
Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें
yourselfhealthtips.blogspot.com
Comments
Post a Comment