Skip to main content

सगर्भावस्था के दौरान आचरण Behavior during pregnancy



सगर्भावस्था के दौरान आचरण Behavior during pregnancy


 सगर्भावस्था में गर्भिणी अपानवायु, मल, मूत्र, डकार, छींक, प्यास, भूख, निद्रा, खाँसी, थकानजनित श्वास, जम्हाई, अश्रु – इन स्वाभाविक वेगों को न रोके तथा प्रयत्नपूर्वक वेगों को उत्पन्न न करे।
 In pregnancy, the fetus, non-vaginal, feces, urine, belching, sneeze, thirst, hunger, sleep, cough, fatigue, breathing, yawning, tearing - do not stop these natural velocities and will not produce the velocities consciously.

सख्त व टेढ़े स्थान पर बैठना, पैर फैलाकर और झुककर ज्यादा समय बैठना वर्जित है। आयुर्वेद के अनुसार नौ मास तक प्रवास वर्जित है। चुस्त व गहरे रंग के कपड़े न पहने। दिन में नींद व रात्रि को जागरण न करे।
 Sitting in a rigid and crooked position, stretching legs and bending for more time is forbidden. According to Ayurveda, migration for nine months is prohibited. Do not wear tight and dark clothes. Do not sleep during day and wake up at night.


दोपहर को विश्रान्ति ले पर गहरी नींद वर्जित है। अप्रिय बात न सुने व वाद-विवाद में न पड़े। मन में उद्वेग उत्पन्न करने वाले बीभत्स दृश्य, टी.वी. सीरियल न देखे व ऐसे साहित्य, कथाएँ पढ़े सुने नहीं।
 Deep rest is prohibited in the afternoon. Do not listen to unpleasant things and do not get into debate. The disturbing scenes that cause excitement in the mind, T.V. Do not watch the serial and read such literature and stories.


 रेडियो व तीव्र ध्वनि भी न सुने। सगर्भावस्था के दौरान समागम सर्वथा वर्जित है। मैले, विकलांग या विकृत आकृति के व्यक्ति, रजस्वला स्त्री, रोगी एवं हीन शरीर वाले का स्पर्श न करे। दुर्गन्धयुक्त स्थान पर न रहे तथा इमली के वृक्ष के नजदीक न जाय।
 Don't even listen to radio and loud sound. Samagam is strictly forbidden during pregnancy. Do not touch dirty, disabled or deformed person, menstruating woman, patient and inferior body. Do not stay in a deodorant place and do not go near tamarind tree.

जोर से न बोले और गुस्सा न करे। सीधे न सोकर करवट बदल-बदलकर सोये। घुटने मोड़कर न सोये। शरीर के सभी अंगों को सौम्य कसरत मिले, इस प्रकार घर के कामकाज करते रहना चाहिए। दर्द-निवारक (पेनकिलर) व नींद की गोलियों का सेवन न करे।
 Do not speak loudly and do not get angry. Do not sleep straight and sleep while sleeping. Do not sleep with your knees bent. All the body parts should get gentle exercise, thus housework should be done. Do not take painkillers and sleeping pills.

कुछ देर तक शुद्ध हवा में टहलना लाभदायक है। सगर्भावस्था में प्राणवायु की आवश्यकता अधिक होती है, इसलिए दीर्घ श्वसन व हल्के प्राणायाम का अभ्यास करे।
 Walking in the air for some time is beneficial. Pranavayu is more required in the morning, so practice long breathing and mild pranayama.

पवित्र, कल्याणकारी, आरोग्यदायक भगवन्नाम 'ॐ' कार का गुंजन करे। मन को शांत व शरीर को तनावरहित रखने के लिए प्रतिदिन शवासन का अभ्यास अवश्य करे। शांति होम एवं मंगल कर्म करे।
 Sacrifice the sacred, benevolent, healing God 9 car. In order to keep the mind calm and the body unshaken, one must practice Shavasana daily. Perform peace home and Mars.

देवता, ब्राह्मण तथा गुरुजनों की पूजा करे। भय, शोक, चिंता व क्रोध को त्यागकर नित्य आनंद में रहे। गर्भिणी पलाश के एक ताजे कोमल पत्ते को पीसकर गाय के दूध के साथ रोज ले।
 Worship deities, Brahmins and gurus. Abandon fear, grief, anxiety and anger and live in continual bliss. Grind a fresh tender leaf of Garbhini Palash and take it daily with cow's milk.

 इससे बालक शक्तिशाली और गोरा उत्पन्न होता है। माता-पिता भले काले वर्ण के हों लेकिन बालक गोरा होता है।
This makes the child powerful and fair. The parents may be of black color but the child is blonde.



  Dr. Manoj Bhai Rathore
Ayurveda doctor
  क्या करे क्या न करे(स्वास्थ्य सुझाव)What to do, what not to do (health tips)
Self site:-see you again search आप फिर से खोज देखें

                                                        yourselfhealthtips.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

अमर बेल से विभिन्न रोगों में सहायक Amar Bell helps in various diseases

अमर बेल से विभिन्न रोगों में सहायक Amar Bell helps in various diseases खुजली : अमर बेल को पीसकर बनाए गए लेप को शरीर के खुजली वाले अंगों पर लगाने से आराम मिलता है। Itching: Applying a paste made by grinding immortal vine on the itchy parts of the body provides relief. छोटे कद के बच्चों की वृद्धि हेतु : जो बच्चे नाटे कद के रह गए हो , उन्हें आम के वृक्ष पर चिपकी हुई अमर बेल निकालकर सुखाएं और उसका चूर्ण बनाकर 1-1 चम्मच की मात्रा में सुबह - शाम पानी के साथ कुछ माह तक नियमित रूप से खिलाएं। For the growth of children of short stature:   Those children who are short in height, dry them out by taking out the immortal vine sticking on the mango tree and make a powder of it in a quantity of 1-1 teaspoon morning and evening with water regularly for a few months. Feed from सुजाक व उपदंश में : अमर बेल का रस दो चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सेवन करने से कुछ ही हफ्तों में इस रोग में पूर्ण आराम मि...

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine?

टी.बी की चिकित्‍सा क्‍या है? What is TB medicine? आज ऐसी कारगर शक्तिशाली औषधियां उपलब्‍ध है, जिससे टी.बी. का रोग ठीक हो सकता है परन्‍तु सामान्‍यतया रोगी पूर्ण अवधि तक नियमित दवा का सेवन नहीं करता हे सीधी देख-रेख के द्वारा कम अवधि चिकित्‍सा टी.बी. रोगी को पूरी तरह से मुक्ति सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। Today, such powerful drugs are available, due to which TB Disease can be cured, but usually the patient does not take regular medicines for the full duration. The most effective way is to ensure complete discharge to the patient.  यह विधि स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा विश्‍वस्‍तर पर टी.बी. के नियन्‍त्रण के लिये अपनाई गई एक विश्‍वसनीय विधि है, जिसमें रोगी को एक-दिन छोडकर सप्‍ताह में तीन दिन कार्यकर्ता के द्वारा दवाई का सेवन कराया जाता है। This method is used globally by the Health Organization for TB. There is a reliable method adopted for the control of, in which the patient is given medicines by the worker three days a week except one day. डॉट्स विधि के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा...

आपको स्वस्थ रखेंगे हींग/ Asafoetida will keep you healthy

आपको स्वस्थ रखेंगे हींग/ Asafoetida will keep you healthy हींग हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है। हींग बड़ी तीखी और दूर तक सहज ही फैल जाने वाली गंध की स्वामिनी है, जिसकी खुशबू सबका मन मोह लेती है। आइए जानें हींग से कैसे रखें अपने स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त...  Asafoetida protects our health. Asafoetida is the owner of a very pungent and easy-to-spread odor, whose scent captivates everyone. Let's know how to keep your health healthy with asafoetida ... * हिचकी, डकार या उल्टी होने पर केले के गूदे में मटर के दाने बराबर हींग रखकर खाने से वमन, डकार, हिचकी बंद हो जाएगी।  If there is hiccup, belching or vomiting, eating asafetida equal to peas in banana pulp will stop vomiting, belching, hiccups. * जिनकी स्मरण शक्ति कमजोर हो उन्हें दस ग्राम हींग भूनी, बीस ग्राम काला नमक और अस्सी ग्राम बाय-बडंग पीसकर तीनों को मिलाकर रोज थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी के साथ फाँकना चाहिए। याददाश्त दुरुस्त होगी।  Those whose memory power is weak, they should grind ten grams asafetida, twenty grams black s...